मातृ मृत्यु रोकथाम के लिए एमडीएसआर प्रक्रिया सख्ती से लागू, इसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी_deltin51

deltin33 2025-10-2 01:36:31 views 1264
  यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।





जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में मातृ मृत्यु की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मातृ मृत्यु निगरानी व प्रतिक्रिया (एमडीएसआर) को सख्ती से लागू कर दिया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसका उद्देश्य मातृ मृत्यु के कारणों की सही पहचान कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अब हर मातृ मृत्यु की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी और इसकी विस्तृत समीक्षा कर कार्रवाई की जाएगी। प्रक्रिया के तहत सबसे पहले मृत्यु की सूचना आरसीएच पोर्टल, एमसीटीएस पोर्टल व एमडीआर एप्लीकेशन में दर्ज करनी अनिवार्य है।



जानकारी मिलने के बाद समुदाय व स्वास्थ्य सुविधा स्तर पर निगरानी की जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एसके पांडेय ने बताया समुदाय-आधारित एमडीएसआर में मौखिक शव परीक्षण फार्म से मौत के कारणों की जांच होगी, जबकि सुविधा-आधारित समीक्षा में नोडल अधिकारी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एफबीएमडीआर समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

समिति मौत के कारणों व योगदान कारकों की गोपनीय समीक्षा कर आवश्यक सुझाव देगी। इन समीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु के चिकित्सीय, व्यक्तिगत व सामाजिक कारणों को उजागर करना है।

Kantara Chapter 1, Kantara 2025, Kantara prequel, Rishab Shetty, Hombale Films, mythological drama, Kannada cinema, Bhuta Kola tradition, epic folklore, ancestral conflict, Varaha Roopam, Jayaram, Rukmini Vasanth, Gulshan Devaiah, IMAX release, Indian box office, pan India release, Kantara Chapter 1 trailer, Kantara movie cast   

इससे स्वास्थ्य प्रणाली की कमजोरियों की पहचान कर उनमें सुधार किया जाता है। बताया कि इन कदमों से भविष्य में मातृ मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया नई व्यवस्था के तहत पोर्टल पर सूचना डालना अनिवार्य किया गया है। मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए पीएचसी व एपीएचसी में 24 घंटे सातों दिन डिलीवरी सेवाएं चालू की गई हैं।



उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान के लिए विशेष अभियान चल रहा है। 102 एंबुलेंस सेवा को और सक्रिय किया गया है ताकि समय पर गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया जा सके। इन कदमों से मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी और स्वास्थ्य सेवाएं अधिक प्रभावी होंगी। हर सप्ताह इसकी समीक्षा होगी।





like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
383891

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.