प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, नया गुरुग्राम। गुरुग्राम, सोहना, रेवाड़ी और फरुखनगर क्षेत्र में आम लोगों को किफायती दरों पर मकान उपलब्ध कराने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने नए अफ़ोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। विभाग द्वारा जारी ताजा सूची के अनुसार कई बिल्डरों को अलग-अलग स्थानों पर प्रोजेक्ट के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं। अब इन योजनाओं की ड्राॅ प्रक्रिया शुरू की जानी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जारी सूची के अनुसार निम्नलिखित काॅलोनाइजरों को लाइसेंस प्रदान किए गए हैं। इनमें सेक्टर-99ए में डिशिता इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-3, फरुखनगर में यूवी लैंडबेस प्राइवेट लिमिटेड, रेवाड़ी स्थित जय गंगा कैसल प्राइवेट लिमिटेड के दो प्रोजेक्ट, सेक्टर-25, सोहना में रिसिआनिक रियल्टी बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-93, गुरुग्राम में पेगासस लैंड एंड हाउसिंग (तीसरा ड्रा) शामिल है।
इन योजनाओं की ड्राॅ प्रक्रिया अभी तक लंबित है, लेकिन विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इन प्रोजेक्ट्स की ड्रा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नई योजनाओं के शुरू होने से गुरुग्राम, सोहना, रेवाड़ी एवं फरुखनगर के आम परिवारों को किफायती दरों पर मकान लेने का नया अवसर मिलेगा। विभाग ड्रा की तारीख और आवेदन संबंधी दिशा-निर्देश पोर्टल पर अलग से जारी करेगा।
इन परियोजनाओं के लांच होने से क्षेत्र में हजारों किफायती आवासों के निर्माण का रास्ता खुलेगा, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में चार राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक, संगठित अपराधों पर ठोस कार्रवाई करने का लिया संकल्प |