cy520520 • 2025-11-20 16:07:39 • views 406
हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका से कर ली सगाई?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मॉडल माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) का रिश्ता इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों आए दिन साथ नजर आते हैं तो कभी दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। अब दोनों को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनने के बाद हर कोई यह कह रहा है कि जो हार्दिक ने पहले किया वो अब वो अपने इस रिश्ते में नहीं करना चाहते हैं और इसीलिए खबर ये आ रही है कि हार्दिक पांड्या ने मॉडल माहिका शर्मा से सगाई कर ली है। क्या है इस खबर की पूरी सच्चाई आइए जानते हैं... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हार्दिक-माहिका ने की सगाई?
दरअसल हार्दिक और माहिका इन दिनों एक-दूसरे के साथ काफी वक्त गुजार रहे हैं। इसी बीच हाल ही में हार्दिक ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में हार्दिक और माहिका एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के जरिए हार्दिक ने बताया कि उनकी जिंदगी के \“बिग 3\“, जिसमें उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य, अपने पेट डॉग और गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिखाया। मतलब हार्दिक की जिंदगी ये तीन लोग ज्यादा मायने रखते हैं।
लेकिन इस सबके बीच लोगों का ध्यान माहिका शर्मा के हाथ की अंगूठी पर गया। तस्वीर में माहिका के बांहिने हाथ में एक डायमंड की अंगूठी दिख रही है। बड़ी बात ये है कि माहिका ने ये अंगूठी अपनी रिंग फिंगर में ही पहनी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि क्या वाकई में हार्दिक और माहिका एक दूसरे से सगाई (Hardik Mahieka Engagement) कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों हाल ही में हनुमानजी की पूजा भी करते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya ने नई गर्लफ्रेंड के साथ धोई Lamborghini Urus SE, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वीडियो वायरल View this post on Instagram
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। हर तरफ कहा जा रहा है कि दोनों सगाई कर चुके हैं। हालांकि सगाई की खबरों पर माहिका और हार्दिक पांड्या ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि अब माहिका के हाथ में डायमंड की अंगूठी ने सभी के दिल में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अपनी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ हार्दिक ने क्रूज पर सगाई की थी।
इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आईं थीं और उस प्रपोजल को लोगों ने काफी रोमांटिक बताया था। अब हो सकता है कि हार्दिक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने की कोशिश कर रहे हों। हालांकि माहिका और हार्दिक का रिश्ता अब ऑफिशियल हो चुका है। अब इंतजार है कि आखिरकार दोनों शादी के बंधन में कब बंधते हैं।
यह भी पढ़ें- ये किस दिशा में चले Hardik Pandya! गर्लफ्रेंड संग की हनुमान जी की पूजा, 20 नंबर की फोटो ने मचाया बवाल |
|