गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित द्वारका एक्सप्रेस वे पर आए दिन इस तरह गलत दिशा में दौड़ते है वाहन। संजय गुलाटी
विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। शहर में प्रतिदिन हो रही यातायात पुलिस की कार्रवाई के बाद भी वाहन चालक नियमों का उलंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यातायात नियमों का उलंघन करने से कई बार सड़क हादसे भी होते हैं और लोगों की जान भी चली जाती है। इस साल यातायात पुलिस की ओर से अब 18 लाख से ज्यादा वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जहां पिछले पूरे साल में 13 लाख 88 हजार वाहन चालकों के चालान विभिन्न यातायात उलंघन के तहत किए गए थे। वहीं इस बार यह संख्या अक्टूबर महीने में ही पांच लाख ज्यादा हो गई है। यातायात पुलिस की ओर से इस साल 31 अक्टूबर तक की गई कार्रवाई के मुताबिक 18 लाख 21 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।
हर साल सड़क हादसों में कितने लोगों की जा रही जान?
इसमें भी सबसे ज्यादा कार्रवाई रॉन्ग साइड और बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों पर की गई है। गुरुग्राम में बीते कई सालों से हर साल चार सौ से ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हो रही हैं। सड़क हादसों में होने वाली मौतों का मुख्य कारण रॉन्ग साइड वाहन और बिना हेलमेट के वाहन चलाना भी है।
यातायात पुलिस के अनुसार वाहन चालकों पर कार्रवाई और निगरानी के लिए शहरभर में कैमरे लगाए गए हैं। यातायात उलंघन पर कैमरे के माध्यम से चालान किए जा रहे हैं। जहां पिछले साल कैमरे के माध्यम से आठ लाख 47 हजार चालान थे, तो इस साल 31 अक्टूबर तक 11 लाख 83 हजार चालान सिर्फ कैमरे के माध्यम से ही किए गए हैं।
- 1,82,780 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई 2024 में पूरे साल में रॉन्ग साइड वाहन चालने पर
- 1,81,700 लोगों के चालान किए जा चुके हैं इस साल 31 अक्टूबर तक रॉन्ग साइड के
- 2024 में कुल चालान: 13,88,786
- 2025 में 31 अक्टूबर तक कुल चालान: 18,21,000
यातायात उलंघन 2024 2025
रॉन्ग साइड
1,82,780
1,81,700
रॉन्ग साइड पार्किंग
1,57,298
1,58,000
बिना हेलमेट
2,35,000
3,28,000
डबल सवारी बिना हेलमेट
2,57,000
3,81,000
ओवर स्पीड
18,444
82,600
लेन चेंज ड्राइविंग
61,780
64,700
पिछले पांच सालों में सड़क हादसों में गई जान
साल हादसे घायल मौत
2020
250
171
169
2021
944
845
377
2022
1040
886
404
2023
1172
874
494
2024
1019
750
448
सड़क हादसों में कमी और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन अभियान चलाती है। अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि वाहन चालक इन आंकड़ों से सबक लेकर यातायात नियमों की अनदेखी न करें और यातायात नियमों का अनुसरण अधिक से अधिक अपनी यात्रा मार्ग में करें।
-
डॉ. राजेश मोहन, डीसीपी ट्रैफिक |