deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कानपुर में I Love Muhammad विवाद पर सपा विधायकों ने बताया सच, हंगामा करने वाले पेशेवर उन्मादी

deltin33 2025-9-23 23:30:33 views 1065

  पुलिस आयुक्त से मिलकर पत्रकारों से बातचीत करते सपा विधायक नसीम सोलंकी, हसन रूमी, अमिताभ बाजपेई। जागरण





जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ विवाद धीरे-धीरे देशभर में फैलता जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग \“I Love Muhammad\“ के पोस्टर लेकर जुलूस निकाल रहे हैं। कुछ जगहों पर माहौल भी बिगाड़ने का प्रयास किया गया। शुक्लागंज में पुलिस पर पथराव भी हुआ। \“I Love Muhammad से जुड़ा आखिर ऐसा क्या विवाद है जिसे इतना बड़ा बना दिया गया। कानपुर से फैले इस विवाद में सपा विधायक सामने आए। उन्होंने इसकी सच्चाई बताई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



आई लव मोहम्मद से जुड़े विवाद में मंगलवार को सपा के तीनों विधायक पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिले। पुलिस आयुक्त से काफी देर तक तीनों विधायकों ने बातचीत की। उन्होंने समाज में फैल रहे विवाद पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विवाद बढ़ रहा है वह गलत है। पुलिस आयुक्त ने उन्हें पूरा मामला स्पष्ट किया।
\“I Love Muhammad\“ बैनर को लेकर नहीं कोई विवाद: हसन रूमी



पुलिस आयुक्त से मिलकर लौटे सपा विधायक हसन रूमी ने स्पष्ट किया कि मुकदमा आई लव मोहम्मद का बैनर लगाए जाने को लेकर नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर समाज में भ्रांति पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस आयुक्त को बताया है कि जो मुकदमा हुआ है उसके तथ्य तोड़मरोड़ कर पेश किए जा रहे हैं। निर्दोष लोगों को आरोपित बना दिया गया है। इसलिए मुकदमा समाप्त किया जाना चाहिए, ताकि समाज में शांति भी बनी रही।


बवाल करने वाले पेशेवर बवाली हैं, चिन्हित किया जाए: अमिताभ बाजपेई



सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा की कुछ लोग पेशेवर बवाली हैं, जिनका काम ही समाज में भ्रांति पैदा करके बवाल करना है । ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए। बारावफात के पांच दिन बाद मुकदमा लिखा गया। कानपुर में कम और कानपुर से बाहर और दूसरे देशों में विरोध हो रहा है। पेशेवर उन्मादी लोग चाहे बारावफात हो या दीपावली, उसमें उन्माद फैलाते हैं।


कानपुर के अच्छे वातावरण का गलत संदेश जा रहा देश में : नसीम सोलंकी



वहीं, विधायक नसीम सोलंकी ने मुकदमा वापस लेकर इस विवाद को समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा, चार सितंबर को बारावफात जुलूस को लेकर क्षेत्रीय पुलिस को कुछ भ्रांतियां हुई। आई लव मोहम्मद के खिलाफ कोई एफआइआर नहीं हुई। न ही एफआइआर में आइ लव मोहम्मद को लेकर कुछ लिखा है। दूसरे दिन कुछ विवाद को लेकर एफआइआर हुई है। इस एफआइआर को लेकर कानपुर के अच्छे वातावरण का पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने साफ कहा है कि आइ लव मोहम्मद पर न मुकदमा है न था और न कोई लिख सकता है। इस तरह का कोई मामला नहीं था। इसकी संदेश गलत क्यों जा रहा है पूरी दुनिया में। पुलिस आयुक्त ने कहा यह कंफ्यूजन करने वाली एफआइआर का पटाक्षेप से किया जाएगा। एफआइआर में केवल जिक्र है। वादी ने इसका जिक्र किया है। जबकि इससे कोई जुड़ाव नहीं है।


कानपुर के बाद शुक्लागंज में पथराव से बढ़ा हंगामा



कानपुर में आइ लव मोहम्मद लिखने के बाद हुए मुकदमे के विरोध में उन्नाव के शुक्लागंज में जुलूस निकालने से रोकने पर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया था। उधर, कानपुर में अखिल भारतीय सर्वधर्म सभा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को दिया। इसमें आइ लव मोहम्मद की घटना की जांच सेवानिवृत्त जज से कराने की मांग की गई है। जालौन जिले के कालपी में रविवार रात होर्डिंग लगाए गए थे, जिन्हें प्रशासन ने हटवा कर पुलिस बल तैनात कर दिया है।


ये था पूरा मामला



चार सितंबर को रावतपुर के सैय्यदनगर में बारावफात पर कुछ लोगों ने यहां बने एक गेट को लेकर विरोध किया। इस गेट पर आइ लव मोहम्मद लिखा बैनर भी लगाया गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर शांत करा दिया और गेट व बैनर भी हटा दिया गया। दूसरे दिन इसी स्थान पर बरावफात जुलूस के दौरान भंडारे का एक बैनर फट गया, जिसे लेकर विवाद हुआ। 10 सितंबर को रावतपुर पुलिस के दारोगा पंकज शर्मा ने आठ नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। तहरीर में साफ उल्लेख है कि मुकदमा परंपरा से हटकर बिना अनुमति गेट लगाने को लेकर किया गया है।



यह भी पढ़ें- Reel से Real तक... जिस सूटकेस के साथ प्रेमिका ने बनाया Video, प्रेमी ने हत्या कर उसी में भरकर फेंका


आइ लव मोहम्मद के बैनर को लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। बल्कि वहां बिना अनुमति के गेट लगाया गया था, जिसका कुछ लोग विरोध भी कर रहे थे। जब पुलिस पहुंची तो विवाद होने लगा, लेकिन वहां पहले से गेट व बैनर लगाने की अनुमति नहीं ली गई थी। नई परंपरा डालने और माहौल बिगाड़ने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल की उनसे मुलाकात भी हो चुकी है। निष्पक्ष जांच की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।  

- आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
70748