deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Tere Ishk Mein Teaser: जुनूनी आशिक के किरदार में फिर लौट रहे धनुष, दर्द, प्रतिशोध की कहानी पिघला देगी दिल

Chikheang 2025-10-1 21:25:41 views 1016

  फिल्म के एक सीन में धनुष और कृति सेनन (फोटो-इंस्टाग्राम)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृति सेनन और धनुष की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ में आ रही है। दोनों एक्टर्स \“तेरे इश्क में रोमांस करते नजर आएंगे। नवमी के मौके पर एक अक्तूबर को इसका टीजर रिलीज हो गया है। एक रोमांटिक ड्रामा होने के साथ ये एक इमोशनल लव स्टोरी है जिसका जिसके कुछ सीन्स कई मौकों पर आपकी आंखों में आंसू भी ला सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
काफी इंटेंस है फिल्म का टीजर

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर साझा किया। टीजर की शुरुआत एक शादी के फंक्शन से होती है। हर तरफ खुशी का माहौल है और उन्हें हल्दी लग रही है। फिर बीच में एंट्री होती है धनुष की जोकि हावभाव से दिल टूटे आशिक की तरह व्यवहार कर रहे हैं और उनसे काफी नाराज है। वह कृति पर गंगा जल डालते हैं और कहते हैं,\“शंकर करे तुझे बेटा हो, तब तुम समझोगे कि जो आशिक प्यार में मर जाते हैं वो भी किसी के बेटे होते हैं। यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।



  
एक आशिक के किरदार में नजर आएंगे धनुष

टीजर में धनुष का अवतार बेहद गंभीर है। वह एक आदमी की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो एक ऐसे प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। दूसरी ओर, कृति व्याकुल,शराब पीते और धूम्रपान करते हुए दिखाई दे रही हैं। यह सब उनके जीवन में चल रहे भावनात्मक उथल-पुथल का संकेत देता है। तनाव के बीच, टीजर में दोनों के बीच के कोमल, प्यारे पलों की झलकियां भी दिखाई देती हैं, जो रोमांस के साथ ड्रामा को संतुलित करती हैं।

















  



View this post on Instagram































A post shared by Kriti Sanon ? (@kritisanon)

आनंद एल राय हैं फिल्म के निर्देशक

बैकग्राउंड स्कोर में अरिजीत की दिल छू लेने वाली आवाज ने इसमें और गहराई जोड़ दी है। टीजर में उनकी आवाज सबसे बड़ी हाइलाइट है। तेरे इश्क में की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। इसका निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है।


इन फिल्मों में नजर आएंगे धनुष

वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष की \“इडली कढ़ाई\“ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में धनुष और नित्या मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अरुण विजय खलनायक की भूमिका में हैं। वहीं कृति सनोन इन दिनों कॉकटेल 2 की शूटिंग के लिए इटली में हैं। फिल्म में शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना भी हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
102504