deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कौन बनाएगा भारत का 5th-Gen फाइटर स्टील्थ जेट, 15000 करोड़ रुपये की रेस में कूदे अदाणी; क्या जीत पाएंगे बोली?_deltin51

Chikheang 2025-10-1 20:36:53 views 1257

  कौन बनाएगा भारत का 5th-Gen फाइटर स्टील्थ जेट, 15000 करोड़ रुपये की रेस में कूदे अदाणी; क्या जीत पाएंगे बोली?





नई दिल्ली। India Fifth Generation Fighter Jet AMCA: बदलती दुनिया में भारत भी बदल रहा है। एक समय था कि हिंदुस्तान डिफेंस के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। लेकिन आज भारत खुद के फाइटर जेट बना रहा है। दूसरे देशों को मिसाइल से लेकर कई सैन्य उपकरण मुहैया करा रहा है। इसी कड़ी में भारत खुद अपना फिफ्थ जनरेशन स्टील्थ फाइटर जेट AMCA बना रहा है। DRDO की देखरेख में उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान यानी (Advanced Medium Combat Aircraft) का निर्माण किया जा रहा है। डिजाइन और इसके विकास के लिए कई भारतीय कंपनियां बोलियां भी लग रही हैं। अब इसके प्रोटोटाइप की बोली में अदाणी ग्रुप की भी एंट्री हो चुकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


AMCA का प्रोटोटाइप बनाने की रेस में हैं 7 दिग्गज

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, एलएंडटी, एचएएल, अडानी डिफेंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स सहित सात भारतीय रक्षा दिग्गजों ने एडवांस्ड मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) कार्यक्रम के तहत भारत के अगली पीढ़ी के लड़ाकू जेट विकसित करने के लिए बोलियां लगाई हैं। अब दो बोलीदाताओं को चुना जाएगा और उन्हें एएमसीए के पांच मॉडल बनाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके बाद विनिर्माण अधिकार दिए जाएंगे।



डिफेंस मिनिस्ट्री भारत की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य अनुसंधान एवं विकास पहल के प्रस्तावों का मूल्यांकन कर रहा है। पूर्व डीआरडीओ मिसाइल वैज्ञानिक ए. शिवथानु पिल्लई के नेतृत्व में एक हाई लेवल पैनल प्रोटोटाइप डेवलपमेंट के लिए बोलीदाताओं की सिफारिश करने से पहले तकनीकी और व्यावसायिक दोनों पहलुओं की जांच करेगा। कमेटी डिफेंस मिनिस्ट्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी उसके बाद अंतिम फैसला रक्षा मंत्रालय लेगा कि आखिर किसे इस प्रोजेक्ट के लिए चुना जाए।



यह भी पढ़ें- गांव के लड़के ने बिना फंडिंग के बना डाली ₹100000 करोड़ की कंपनी, ऐसा होने पर अंबानी-अदाणी भी हो सकते हैं पीछेjammu-crime,Kathua land scam, Crime Branch Jammu, Kathua Property dealer fraud, Kathua Financial fraud investigation, Devinder Singh arrest, Anil Kumar arrest, Kathua crime news, Jammu crime news,Jammu and Kashmir news   

बोली लगाने वाली कंपनियों को एएमसीए डिजाइन को अपनाने की क्षमता और विकास, निर्माण, सिस्टम एकीकरण और उड़ान परीक्षण में एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड प्रदर्शित करना होगा। कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स सहित अन्य कंपनियां भी इस दौड़ में शामिल हैं।


AMCA बनते ही इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएगा भारत

एएमसीए  2 लाख करोड़ रुपये की मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट है जिसके तहत 125 से अधिक लड़ाकू जेट विमानों का प्रोडक्शन की जाने की उम्मीद है। इसके बनते ही भारत 5th Gen लड़ाकू विमान रखने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। मई 2025 तक फिफ्ट जेनरेशन फाइटर जेट केवल अमेरिका (F-22 और F-35), चीन (J-20) और रूस (Su-57) के पास ही हैं।


2035 तक हो सकती है पहले बैच की डिलीवरी

AMCA को दो इंजन वाला, एकल सीट वाला स्टील्थ लड़ाकू विमान माना जा रहा है जिसमें आंतरिक हथियार और बेहतर युद्धक्षेत्र सॉफ्टवेयर जैसी उन्नत सुविधाएं होंगी। इसे 2034-35 के आसपास भारतीय वायु सेना में शामिल करने का लक्ष्य है। पहले बैच में 120 विमान शामिल होंगे, जिनकी डिलीवरी 2035 तक करने का लक्ष्य है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जैसी सरकारी कंपनियों को निजी क्षेत्र की कंपनियां बोली में सीधे चुनौती दे रही हैं। यह परियोजना भारत की रक्षा खरीद में एक रणनीतिक बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है, जिसका उद्देश्य विदेशी प्लेटफार्मों पर निर्भरता कम करना और बड़े पैमाने पर स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं का निर्माण करना है।



यह भी पढ़ें- “टैरिफ लगाकर जितना कमाया सब बेकार हो जाएगा?“, अमेरिका में शटडाउन से टेंशन में आ गए ट्रंप

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

910K

Credits

Forum Veteran

Credits
92180