Mohsin Naqvi ने BCCI से मांगी माफी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohsin Naqvi Apologizes to BCCI: पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई से माफी मांगी है। मोहसिन ने बीसीसीआई से माफी तो मांग ली, लेकिन उन्होंने अभी भी एशिया कप ट्रॉफी को भारत को वापस करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद एसीसी के ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं। इसका मतलब ट्रॉफी को लेकर चल रहा ये विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Mohsin Naqvi ने BCCI से मांगी माफी
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी और 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। भारतीय टीम के इस खिताब के जीतने के बाद ट्रॉफी को लेकर जमकर विवाद हुआ, जो अभी तक थमा नहीं है।
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पीसीबी और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi apologizes to BCCI) से लेने से इनकार कर दिया था। मोहसिन काफी देर तक स्टेज पर खड़े रहे और भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने ना लेने का फैसला किया। इसके बाद मोहसिन नकवी स्टेज से उतरे और ट्रॉफी और मेडल सीधे अपने होटल ले गए।
इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी ही जश्न मनाया और वह अपने होटल चले गए। बीसीसीआई ने बाद में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को ट्रॉफी जल्द से वापस करने को कहा और ये तक कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते तो आईसीसी में इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे।Spiritual Special, Hindu Religion, Sanatan Dharma, अंतिम संस्कार, Funeral, Antim Sanskar, cemetery, Shamshan Ghat, Garud Puran, garud puran vishnu niti, garuda purana, vishnu niti, गरुड़ पुराण, Garud Puran in Hindi, Garuda Purana
30 सितंबर को एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बहस-बाजी देखने को मिली, जिसमें मोहसिन ने बीसीसीआई से माफी तो मांगी, लेकिन वह अभी भी अड़े हुए हैं। नकवी, जो आज यानी 1 अक्टूबर को लाहौर के लिए रवाना होने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Mohsin Naqvi ask Suryakumar Yadav to Collect Asia Cup Trophy) खुद एसीसी के ऑफिस आकर ट्रॉफी ले लेंगे तो वह उन्हें सौंप देंगे।
इस पर बीसीसीआई ने जवाब देते हुए कहा कि वह आकर ट्रॉफी नहीं लेंगे। जब आप उनके सामने होंगे, आपको लगता है कि वह आकर ट्रॉफी ले जाएंगे?
यह भी पढ़ें- \“मैं कार्टून बनकर स्टेज पर खड़ा रहा..\“, Mohsin Naqvi का Asia Cup Trophy Controversy के बीच फूटा गुस्सा
यह भी पढ़ें- ACC बैठक में भारत के सवालों से बचते दिखे मोहसिन नकवी, BCCI ने कहा- ट्रॉफी किसी की निजी संपत्ति नहीं, हमें सौंपी जाए
 |