search

Bihar Election 2025: मधुबनी की 10 सीटों पर 80% प्रत्याशियों की जमानत जब्त, PK की पार्टी का बुरा हाल

cy520520 2025-11-19 21:12:59 views 910
  

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर।



ब्रज मोहन मिश्र, मधुबनी। विधानसभा चुनाव 2025 में मधुबनी की 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 80 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इसका मतलब यह है कि एनडीए और महागठबंधन की लड़ाई में कोई भी तीसरा फैक्टर इतना दमदार नहीं था जो अपनी जमानत तक बचा पाता। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज पार्टी को लेकर पहले कयास जरूर लगाए जा रहे थे कि उनके प्रत्याशी दोनों मुख्य गठबंधन के बीच जीत हार में निर्णायक भूमिका निभाएंगे मगर कोई भी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया।

बता दें कि जमानत बचाने के लिए कुल पड़े वोट का छठा हिस्सा लाने की जरूरत होती है। मगर दोनों प्रमुख गठबंधन के अलावा कोई प्रत्याशी छठा हिस्सा वोट लेकर नहीं आ पाया।

हरलाखी से मोहम्मद शब्बीर निर्दलीय के तौर पर सबसे ज्यादा 22041 वोट लेकर भी जमानत नहीं बचा पाए। वहीं, प्रमुख गठबंधन के अलावा मात्र चार प्रत्याशियों को 10 हजार से अधिक वोट मिले। वहीं, दो विधानसभा में नोटा समेत नौ प्रत्याशियों को 5 से 10 हजार के बीच वोट मिला।

हरलाखी में 10 प्रत्याशियों में से 8, बेनीपट्टी में 11 में से 9, खजौली में 8 में से 6, बाबूबरही में 11 में से 9,
बिस्फी में 8 में से 6, मधुबनी में 9 में से सात, राजनगर विधानसभा में 7 में से पांच, झंझारपुर में 13 में से 11, फुलपरास में 10 में से आठ और लौकहा में 13 प्रत्याशियों में से 11 की जमानत जब्त हो गई।
सबसे ज्यादा वीवीपैट से मतों की गिनती लौकहा में हुई

मतगणना के दौरान सीयू या कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले के खराबी के कारण वीवीपैट की पर्ची से गिनती की जाती है। इसमें सबसे ज्यादा वीवीपैट की पर्ची से गिनती लौकहा विधानसभा में हुई।

यहां 1662 वोटों की गिनती वीवीपैट की पर्ची से हुई। बाबूबरही और झंझारपुर को छोड़कर सभी 8 विधानसभा में 283 से लेकर 1662 वोट तक की गिनती वीवीपैट की पर्ची से हुई।

यह भी पढ़ें- विजय कुमार सिन्हा: बिहार में भाजपा की जातीय संतुलन और विकास की राजनीति का मजबूत चेहरा

यह भी पढ़ें- NDA की आंधी में महिषी का चमत्कार, पूर्व बीडीओ डॉ. गौतम कृष्णा ने कैसे जीती जंग?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143844

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com