OG Movie OTT Release: खुशखबरी! लग गया पता, कब और किस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की फिल्म?_deltin51

LHC0088 2025-10-1 18:36:29 views 1255
  कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें OG मूवी/ फोटो- Instagram





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एच सी वायने के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म दे कॉल हिम ओजी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की इस फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी-तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस फिल्म से मर्डर और टाइगर 3 एक्टर इमरान हाशमी ने साउथ सिनेमा में कदम रखा है। जॉली एलएलबी 3 को पीछे छोड़कर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आ चुकी है। थिएटर के बाद कब और किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी पवन कल्याण और इमरान हाशमी की \“दे कॉल हिम ओजी\“ नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:  


OTT पर कब और कहां देखें OG मूवी?

25 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज हुई ओजी मूवी ने महज छह दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 154.98 करोड़ का कर लिया है। ऐसे में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के जो फैंस इस फिल्म को अपने बिजी शेड्यूल के कारण नहीं देख पा रहे हैं, उनके लिए \“ओजी\“ की ओटीटी स्ट्रीमिंग को  लेकर गुड न्यूज आ चुकी है।  

यह भी पढ़ें- OG Box Office Collection Day 6: मंगलवार को \“ओजी\“ ने की धुआंधार कमाई, पवन कल्याण की फिल्म पर हुई नोटों की बारिश



  

गैडजेट्स 360.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दे कॉल हिम ओजी थिएटर से हटने के बाद अक्टूबर 2025 के एंड तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी। रिपोर्टस के मुताबिक, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। यानी की अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए ऑडियंस को बहुत लंबा इंतजार नहीं करना होगा।  


6 दिनों में अब याक OG कर चुकी है इतनी कमाई

छावा और सैयारा के बाद अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2025 में तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है, तो वह पवन कल्याण की फिल्म ओजी है। इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 154.98 करोड़ तक का हुआ है, वहीं ये ग्रॉस  176.8 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी है। इसके अलावा वर्ल्डवाइड मूवी ने अभी तक 237.3 करोड़ का बिजनेस एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही कर लिया है। ghaziabad-common-man-issues,Ghaziabad news,water supply Ghaziabad,Ganga canal cleaning,Nagar Nigam Ghaziabad,Trans Hindon water crisis,Ghaziabad water shortage,groundwater supply Ghaziabad,water tanker Ghaziabad,Siddharth Vihar water plant,Pratap Vihar water plant,Uttar Pradesh news   



  



ओवरसीज मार्केट में  60.5 करोड़ कमाने वाली ने तेलुगु में 151 करोड़, तमिल में 1 करोड़, हिंदी में 2.74 करोड़ और कन्नड़ में 24 लाख का बिजनेस किया है। दे कॉल हिम ओजी की कहानी की बात करें तो ये फिल्म अंडरवर्ल्ड के कड़वे सच को उजागर करती है और बताती है कि कैसे एक बुरा आदमी फायदेमंद साबित हो सकता है।  



यह भी पढ़ें- OG Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाए पवन कल्याण, \“गैंगस्टर\“ से हारे दोनों \“वकील\“









like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140179

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com