जागरण संवाददाता, कन्नौज। जेल में दाखिल होने से पहले होमगार्ड को धक्का देकर किशोरी के अपहरण का आरोपित भाग निकला था। सिपाही को निलंबित करने के दूसरे दिन होमगार्ड को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं, फरार हुए आरोपित का अभी तक सुराग नहीं लगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक महिला ने 31 अगस्त 2025 को सदर कोतवाली में ठठिया थाना के गांव जनखत निवासी रिश्तेदार मोहित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि मोहित कुमार ने बहला-फुसला कर उसकी 15 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया। 16 नवंबर की शाम पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार किया था।
जिला एवं सत्र न्यायालय रविवार को बंद होने के कारण सदर कोतवाली में तैनात सिपाही धीरू कुमार और होमगार्ड जवान रमेश चंद्र मिश्रा बाइक से मोहित कुमार को सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट ले गए थे। यहां से रात करीब 10 बजे उसे जिला जेल में दाखिल करने बाइक से पहुंचे थे।
इस दौरान होमगार्ड रमेश चंद्र मिश्रा को जेल में दाखिल होने से पूर्व गेट पर धक्का देकर मोहित फरार हो गया था। एसपी ने सोमवार को सिपाही धीरू सिंह को निलंबित किया था।
मंगलवार को होमगार्ड कमाडेंट मनोज कुमार ने होमगार्ड जवान रमेश चंद्र मिश्रा को भी निलंबित कर दिया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें दबिश में जुटी हैं। जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। |