cy520520 • 2025-11-18 00:38:12 • views 710
टीम मैनेजमेंट पर उठ रहे हैं सवाल?
पीटीआई, कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट में 30 रन से भारत की शर्मनाक हार के बाद उपजे पिच विवाद के बीच बड़ा सवाल यह है कि युवा कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर क्या आदर्श घरेलू पिच को लेकर एक राय हैं? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ईडन गार्डेंस पर महज 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी 93 पर ढह गई, जो घरेलू मैदान पर टीम का न्यूनतम स्कोर है। वेस्टइंडीज सीरीज से पहले शुभमन गिल ने साफ शब्दों में कहा था कि भारत अब \“रैंक टर्नर्स\“ के दौर से आगे बढ़ चुका है और टीम ऐसे संतुलित विकेट चाहती है जिस पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिले। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ईडन गार्डेंस पर मिली पिच उनकी उम्मीदों से बिल्कुल विपरीत थी।
पिच से मिली निराशा
एक हफ्ते तक बगैर पानी की गई, सूखी, भुरभुरी और दरारों से भरी सतह पर खेलना न तो बल्लेबाजों के लिए आसान था और न ही बल्लेबाजी कौशल को परखने लायक। नतीजा यह हुआ कि मुकाबला महज आठ सत्रों में खत्म हो गया और घरेलू टीम की कमजोरियां पूरी तरह उजागर हो गईं। भारतीय कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद यह जरूर कहा कि हमने जैसी पिच चाही थी, वैसी ही मिली और हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन गिल की सोच और गंभीर की रणनीति के बीच छिपा मतभेद अब खुलकर सतह पर आ गया है।
गिल स्लॉग स्वीप खेलते हुए गर्दन में खिंचाव के कारण पहले दिन के बाद मैदान पर नहीं उतर सके। उनकी अनुपस्थिति ने मध्यक्रम की जिम्मेदारियां बढ़ाई, लेकिन भारतीय बल्लेबाज संयम और जुझारूपन का प्रदर्शन करने में विफल रहे। घरेलू टेस्ट में भारत की गिरती विश्वसनीयता अब गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। पिछले छह घरेलू टेस्ट में से चार में हार मिली है।
मजबूत टीमों के खिलाफ लड़खड़ाया भारत
गंभीर के कोच रहते हुए 18 टेस्ट में आठ जीत जरूर मिली हैं, पर उनमें से आधी जीत बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी कमजोर विपक्षी टीमों के खिलाफ आईं। मजबूत टीमों के खिलाफ भारत लगातार लड़खड़ा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की घरेलू हार ने भारत की डब्ल्यूटीसी स्थिति को पहले ही झटका दिया था; ईडन की यह हार उसी कहानी की पुनरावृत्ति जैसी है। इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका जहां अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया, वहीं भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है।
हुई रणनीतिक चूक
मुकाबले में एक और रणनीतिक गलती निर्णायक साबित हुई। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका सात विकेट पर 93 से आगे खेल रहा था। भारत के पास बढ़त को जल्दी समेटने का सुनहरा मौका था, लेकिन जसप्रीत बुमराह को गलत छोर से नई गेंद थमा दी गई, जबकि पहली पारी में उन्होंने दूसरे छोर से घातक स्पेल डालते हुए पांच विकेट चटकाए थे। उस समय तक कप्तान बावुमा और बॉश विकेट पर जम चुके थे और दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 100 के पार निकल गई थी।
दिग्गज हुए गुस्सा
पिच को लेकर भी मशहूर चेहरों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। हरभजन सिंह ने इसे टेस्ट क्रिकेट के साथ \“अन्याय\“ बताते हुए कहा, इन्होंने टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया। रेस्ट इन पीस टेस्ट क्रिकेट।
पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी घरेलू धरती पर इस तरह की हार को अस्वीकार्य बताया। पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ कप्तान और कोच की बैठकों का नतीजा इस तरह की सतह के रूप में सामने आया जिसने मैच को प्रतिस्पर्धी बनाने के बजाय असंतुलित ही कर दिया। भारतीय टीम अब गुवाहाटी में भारत यह सीरीज नहीं जीत पाएगा। इसके बाद अगला घरेलू टेस्ट 2027 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान होगा और तब तक भारत को डब्ल्यूटीसी अभियान में बाहरी दौरों की कठिन चुनौतियों से ही जूझना होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: \“उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया\“, कोलकाता में मिली हार के बाद पूर्व स्पिनर ने दिखाया टीम मैनेजमेंट को आईना
यह भी पढ़ें- IND vs SA: 28 साल में पहली बार... टीम इंडिया हुई शर्मसार, फिर दोहराई पुरानी गलती |
|