ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 876 वाहन चालकों के कटे चालान।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिला पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव, वाहन में तेज तेज संगीत, प्रशर हार्न बजाने, लेन चेंज नियमों की अवहेलना करने व बुलेट पटाखा छोड़ कर हवाबाजी करने वालों के विरुद्ध स्पेशल अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस सप्ताह के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 30 वाहन चालकों के चालान किए है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही रेवाड़ी पुलिस ने इस सप्ताह में लेन चेंज से संबंधित नियम की अवहेलना पर 843 वाहन चालकों के चालान किए गए। वहीं गाड़ी में तेज़ संगीत, प्रेशर हार्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले व बुलेट पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वाले तीन वाहन चालकों पर शिकंजा कसा है। |