deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सोनपुर मेले में AK-56 घोड़े का जलवा... जानें क्या है इसका शाही अंदाज़ और रॉयल डाइट ?

Chikheang 2025-11-17 13:37:26 views 452

  

AK 56 घोड़ा (फोटो-फेसबुक)



डिजिटल डेस्क, पटना। एशिया का सबसे बड़ा और विश्वप्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला हर बार अपने अनोखेपन के लिए सुर्खियां बटोरता है, लेकिन इस बार मेले की चर्चा का केंद्र कोई विशाल हाथी, दुलर्भ नस्ल का ऊंट या भारी-भरकम सांड नहीं, बल्कि एक ऐसा घोड़ा है जिसने कदम रखते ही पूरे मैदान की नज़रें अपनी ओर खींच लीं। यह है 66 इंच ऊंचा, रौबदार कद-काठी वाला सिंध नस्ल का घोड़ा—AK-56। नाम ही ऐसा कि सुनते ही लोग रुक जाते हैं और घोड़े को देखते ही कैमरे ऑन हो जाते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पटना सिटी के रूदल यादव अपने चार शानदार घोड़ों AK-56, थार, बाबर और एक नवयुवा घोड़े के साथ मेले में पहुंचे हैं। पर भीड़ का सारा उत्साह AK-56 के नाम है।

इसकी चाल, चमकदार काया, मांसपेशियों की बनावट और फिटनेस देखकर दर्शक यही कहते नजर आते हैं “ऐसा घोड़ा पहले कभी नहीं देखा!“

रूदल यादव बताते हैं कि AK-56 न सिर्फ दिखने में रॉयल है, बल्कि यह एक चैंपियन रनर भी है। वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में यह कुल 5 बार विजेता रह चुका है।

इसकी औसत रफ्तार करीब 42 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है, जो इसे प्रतियोगी घोड़ों की टॉप कैटेगरी में खड़ा करती है। मेले में आने वाले बच्चे इसे सुपरहीरो की तरह देखते हैं, जबकि बड़े इसे ‘मेले की शान’ बताते हैं।

लेकिन AK-56 की चर्चा केवल रफ्तार और कद-काठी तक सीमित नहीं। असली चौंकाने वाली बात है इसकी रॉयल डाइट।

सामान्य घोड़े जहां परंपरागत चारा-भूसा खाते हैं, वहीं यह घोड़ा रोजाना बाजरा, जौ, चना और चना-भूसा के साथ बादाम व अखरोट खाता है। इतना ही नहीं AK-56 प्रतिदिन 5 लीटर शुद्ध गाय का दूध पीता है।

इसके लिए मालिक रूदल यादव ने घर पर ही साहीवाल और गिर नस्ल की गायें पाल रखी हैं, ताकि घोड़े को उच्च गुणवत्ता का दूध मिल सके और उसकी ऊर्जा बरकरार रहे।

रूदल कहते हैं कि ये घोड़े उनके लिए शौक नहीं, बल्कि पहचान और जुनून हैं। “इनकी देखभाल घर के सदस्य की तरह होती है।

सुबह की ट्रेनिंग से लेकर रात की मसाज तक हर दिन का शेड्यूल तय है,” वे बताते हैं।

मेले में दर्शक AK-56 की एक झलक पाने के लिए उमड़ रहे हैं। उसकी चमकदार त्वचा, लंबा कद और तगड़ी डाइट ने उसे इस बार का ‘सोनपुर मेला स्टार’ बना दिया है। कहा जा रहा है कि चाहे जितने घोड़े आएं, इस सीज़न में AK-56 जैसा आकर्षण शायद ही कोई बन पाए।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
116539