कांग्रेस नेता ने RSS के शताब्दी समारोह पर दी बधाई (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने इस हिंदू संगठन के सरसंघचालक मोहन भागवत और \“स्वयंसेवकों\“ को बधाई देते हुए कहा कि संघ को भारत की प्रगति के लिए अगले सौ वर्षों तक राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जम्मू और कश्मीर के पूर्व सदर-ए-रियासत और पूर्व राज्य के गवर्नर रह चुके कर्ण ¨सह ने एक वीडियो संदेश में कहा, \“\“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर मैं मोहन भागवत जी से लेकर लाखों कार्यकर्ताओं तक सभी को दिल से बधाई देता हूं।\“\“
कांग्रेस नेता ने RSS की तारीफ की
कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा,\“\“मुझे याद है कि 1982 में जब मैंने विराट हिंदू समाज की स्थापना की, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हमें बहुत सहायता की, जिसके कारण हम कई महत्वपूर्ण शहरों में बड़े रैलियों का आयोजन कर सके, जो हिंदू \“धर्म\“ और हिंदू समाज की आवश्यकताओं को उजागर करती थीं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले सौ वर्षों तक राष्ट्र निर्माण, विशेष रूप से चरित्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करे, क्योंकि केवल चरित्र निर्माण के माध्यम से ही एक समाज प्रगति कर सकता है।\“\“Supreme Court ruling,Airport Authority of India,CESTAT order upheld,Taxable airport services,Justice Pankaj Mittal,Justice PB Varale,Finance Act 1994
सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत इस प्रकार वास्तव में प्रगति करे ताकि यह दुनिया में एक प्रगतिशील भूमिका निभा सके। संघ गुरुवार को 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस संगठन की स्थापना केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन की थी।
मोदी संघ के शताब्दी समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अक्टूबर, 2025 को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस अवसर पर वह एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे, जो राष्ट्र के प्रति संघ के योगदान को उजागर करेगा। मोदी सभा को भी संबोधित करेंगे।
साइबर अपराध पर नहीं लग पा रहा अंकुश, इस राज्य में सबसे अधिक हुई आत्महत्या; NCRB की रिपोर्ट आई सामने
 |