पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा था (फोटो: एएनआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम के नेता आधव अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आधव अर्जुन पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए युवाओं को विद्रोह के लिए उकसाने का आरोप लगा है। उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आधव अर्जुन के खिलाफ BNS की धारा 192, 196(1)(b), 197(1)(d), 353(1)(b) और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के 48 घंटे के भीतर की आधव अर्जुन सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था।
बाद में डिलीट कर दिया था पोस्ट
आधव अर्जुन ने अपने पोस्ट में युवाओं से श्रीलंका और नेपाल की तरह क्रांति की अगुवाई करने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, \“युवाओं की अगुवाई वाली क्रांति ही एकमात्र समाधान है। श्रीलंका और नेपाल में जेन जी ने सत्ताधारी सरकार के खिलाफ क्रांति की। यहां भी युवा क्रांति की अगुवाई करेंगे।\“muzzaffarnagar-general,asdfasdf,Muzaffarnagar crime,youth murder,Ramlila incident,crime news,police investigation,arrested suspects,love affair dispute,Muzaffarnagar Ramlila,knife attack,crime in Uttar Pradesh,Muzaffarnagar crime,youth murder,Ramlila incident,crime news,police investigation,arrested suspects,love affair dispute,Muzaffarnagar Ramlila,knife attack,crime in Uttar Pradesh,Uttar Pradesh news
आधव अर्जुन ने लिखा था कि यह क्रांति सरकार में बदलाव का कारण बनेगी, क्योंकि बुरे शासक के शासन में कानून भी बुरे हो जाते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। लेकिन उससे पहले पोस्ट वायरल हो चुका था। डीएमके सांसद कनिमोझी ने इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया था।
टीवीके ने भी आधव अर्जुन के पोस्ट से पल्ला झाड़ लिया था और इसे उनकी निजी राय बता दिया था। अब आधव अर्जुन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि करूर में हुई भगदड़ के लिए पुलिस ने विजय की राजनीतिक ताकत दिखाने की मंशा को जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें- \“नेपाल के जेन-जी आंदोलन की तरह यहां भी...\“, TVK नेता की पोस्ट वायरल
 |