जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर में तेज रफ्तार में स्लीपर बस ने कहर बरपाया। पैदल जा रहे लोगों को कुचल दिया। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि चार से पांच लोग घायल हो गए। वहीं, कुछ पशु भी बस की चपेट में आने से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों में आक्रोश है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, सवारियों से भरी स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। यात्रियों ने बताया कि चालक बस को काफी तेज चला रहा था। कुराना थाने के झलोखर गांव के पास सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को बस चालक ने कुचल डाला। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और चार से पांच लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा कुछ किसानों के जानवर भी इस घटना में घायल हो गए हैं।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्लीपर बस को थाना कुरारा में खड़ा करा दिया है। वहीं बस में बैठे यात्रियों के बीच भी घटना के दौरान खलबली मच गई। |