जीबीसी-5.0 के तहत जिले के सभी विभागों को आवंटित बांटा गया लक्ष्य। आर्काइव
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। यूपी सरकार की एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था तैयार करने की योजना में अब आकांक्षी जिला सिद्धार्थनगर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है। प्रदेश में होने जा रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी)-5.0 के लिए जिले को 1000 करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य सौंपा गया है। शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद जिलाधिकारी शिवशरणप्पा ने सभी विभागों को जिम्मेदारी बांटते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निवेश प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला प्रशासन का मानना है कि यह निवेश सिद्धार्थनगर के विकास की दिशा बदल सकता है। स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, कृषि, उद्योग, पर्यटन और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में नया पूंजी निवेश आने से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को स्थानीय स्तर पर कार्य–स्थल मिलेगा। जिले के आकांक्षी होने के कारण अब तक यहां उद्योग और सेवा–क्षेत्र का विस्तार सीमित रहा है, लेकिन बड़ा निवेश मिलने पर आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।
विभागों को मिले लक्ष्य, कौन कितना निवेश लाएगा
डीएम कार्यालय की सूची के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग को 175 करोड़, ऊर्जा विभाग को 200 करोड़, उच्च शिक्षा और पर्यटन विभाग को 100–100 करोड़, मत्स्य, पशुपालन और एमएसएमई विभाग को 50–100 करोड़ तक का लक्ष्य दिया गया है। वहीं दुग्ध, कृषि, आयुष तथा खाद्य विभाग को छोटे लेकिन महत्त्वपूर्ण निवेश लक्ष्य सौंपे गए हैं। योजना के अनुसार 25 नवंबर तक सभी विभागों को निवेश सारथी पोर्टल पर सहमति-पत्र (एमओयू) अपलोड करने होंगे। उसके बाद जिले के प्रस्ताव प्रदेश स्तरीय आयोजन में शामिल किए जाएंगे।
जिले के विकास में बड़ा प्रभाव
प्रशासन का कहना है कि निवेश बढ़ने से होंगे ये फायदे
- स्थानीय उत्पादों को बड़ा बाजार मिलेगा
- कृषि–प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा
- पर्यटन और चिकित्सा क्षेत्र की सुविधाएं मजबूत होंगी
- युवाओं का पलायन कम होगा
- सूक्ष्म व लघु उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी
यह प्रदेश सरकार का बड़ा अवसर है और जिले को हर हाल में इसका लाभ उठाना चाहिए। विभागों को लक्ष्य पूर्ति की स्पष्ट समय–सीमा दी गई है। सिद्धार्थनगर को लंबे समय से बड़े निवेश और औद्योगिक ढांचे का इंतजार था। यदि यह लक्ष्य पूरा होता है, तो जिला आने वाले वर्षों में विकास की नई रफ्तार से आगे बढ़ सकेगा।
शिवशरणप्पा जीएन, जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार का बड़ा फैसला, अब हार्ट अटैक के मरीजों को बचाने के लिए CHC पर भी मुफ्त लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन
यह भी पढ़ें- बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं को मिला सड़क निर्माण के लिए मिला बजट, 7.97 करोड़ रुपये स्वीकृत |