हादसे की तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। लखौरी ओवरब्रिज बिजली भवानी पर सड़क हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है कई घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। यात्री खलीलाबाद से बछरावां पिकअप से जा रहे थे। तभी बिजली भवानी लखौरी ओवर ब्रिज पर पिकअप बिगड़ गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सवारियां दूसरी गाड़ी को रोकने के चक्कर में खड़ी थीं।तभी कंटेनर ने रौंदते हुई डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। रौनाही थाना प्रभारी संदीप सिंह ने पुलिसकर्मियों संग सड़क पर खड़ी पिकअप व कंटेनर हटवाते हुए यातायात को चालू करवाया हादसा रविवार सुबह छह बजे हुआ। |