नवरात्र के अंतिम दिन मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जयकारों से गूंज रहा त्रिकूट पर्वत_deltin51

cy520520 2025-10-1 02:06:45 views 1258
  मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं श्रद्धालु





राकेश शर्मा, जागरण, कटड़ा। जारी पवित्र शारदीय नवरात्रों में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन पर भक्ति की धारा निरंतर बह रही है क्योंकि एक और जहां भवन परिसर की भव्य सजावट तो दूसरी और गूंज रहे मां वैष्णो देवी के भजन साथ ही कतारो में श्रद्धा भाव से धीरे-धीरे गुफाओं की ओर बढ़ते मां के भक्त। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालु भक्ति भाव से मां के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं और मन की मुरादे पा रहे हैं जिसको लेकर श्रद्धालु फूल नहीं समा रहे हैं।



वही मां वैष्णो देवी भवन मार्ग पर धार्मिक अर्धकुंवारी मंदिर प्रांगण में पवित्र व प्राचीन गर्भ जून गुफा के दर्शन कर श्रद्धालु पुण्य लाभ कमा रहे हैं तो वही मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शनों के बाद भैरव घाटी पहुंचकर श्रद्धालु बाबा भैरवनाथ के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जाम से बेहाल जम्मू, शोपीस बनकर रह गए 64 चौराहों पर लगे स्मार्ट सिग्नल



मां वैष्णो देवी भवन परिसर की भव्य सजावट की बात हो या फिर भैरव घाटी कुदरति नजरों की  श्रद्धालु अपने मोबाइल के साथ ही कैमर्रे में दृष्यों को कैद कर रहे है।  


मालिनी अवस्थी ने किया मां वैष्णो देवी का गुणगान



जारी पवित्र शारदीय नवरात्रों में मां वैष्णो देवी भवन पर सुबह-शाम रोजाना आयोजित हो रही दिव्य आरती में देश के प्रसिद्ध गायक हाजिरी लगाकर मां वैष्णो देवी का गुणगान कर रहे हैं।  मंगलवार सुबह आयोजित हुई दिव्य आरती में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी मधुर आवाज में मां दुर्गा के भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।



मालिनी अवस्थी ने कहा कि जारी पवित्र नवरात्र में मां के चरणों में पाकर वह धन्य हो गई हैं। मां वैष्णो देवी की दिव्यता को लेकर कोई शब्द नहीं है। यह सत्य है कि माँ के बिन बुलावे मां के दरबार कोई नहीं आ सकता मां वैष्णो देवी ने दर्शन देकर मन की मुरादे पूरी कर दी है।  मां वैष्णो देवी के दरबार हाजिरी लगाने के साथ ही दिव्य दर्शन करने के बाद मंगलवार दोपहर आधार शिवीर कटड़ा वापिस आकर मालिनी अवस्थी जम्मू के लिए रवाना हो गई।



यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकारी लापरवाही से गरीबों को परेशानी; योजना को बना दिया मक्कड़जाल


भूमिका मंदिर में संपन्न हुआ पवित्र हवन यज्ञ



जारी पवित्र शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष में मां वैष्णो देवी के प्रथम पड़ाव धार्मिक भूमिका मंदिर में जारी पवित्र हवन यज्ञ दुर्गा अष्टमी के दिन संपन्न हो गया।  पवित्र  हवन यज्ञ में मंदिर के पुजारी जुगल किशोर शर्मा तथा शुभम शर्मा के साथ ही अन्य पंडितों ने निरंतर हवन यज्ञ बा पूजा अर्चना की।  



दुर्गा अष्टमी पर मंगलवार को पूर्ण आहुति के साथ ही पवित्र हवन यज्ञ संपन्न हुआ। इसके बाद मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो कन्याओं को माता की चुनरी पहनने के साथ ही प्रसाद आदि देकर आशीर्वाद लिया गया। भूमिका मंदिर प्रांगण में बुधवार यानी कि आज नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  इस विशाल भंडारे में स्थानीय निवासियों के साथ ही श्रद्धालु आदि भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।

shimla-common-man-issues,Himachal Pradesh Heli Taxi Service, Himachal Pradesh Tourists Place, Himachal Pradesh news, Diwali, Pawan Hans, Heritage Airways, Heli Taxi Service Himachal, Heli Taxi Service Start,Tourist Places Himachal, Diwali Heli Taxi Service,Himachal Tourism, Heli Taxi Fares, Regional Connectivity Scheme, Jubbarhatti Airport, Sanjoli Heliport, ,Himachal Pradesh news   

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले- \“भाजपा से समझौता करने से बेहतर है इस्तीफा देना\“


दुर्गा अष्टमी पर भवन पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा





दुर्गा अष्टमी पर माँ वैष्णो देवी भवन परिसर में श्राइन बोर्ड द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इससे पहले भवन प्रागण में कन्या पूजन आयोजित हुआ। विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं के साथ ही श्राइन बोर्ड अधिकारीयों व कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। इस मौके पर माँ वैष्णो देवी के मुख्य आरती पुजारी लोकेश पिंटू पुजारी के साथ पंडितों आदि ने सेवा कार्य पर पुण्य लाभ कमाया। भंडारा बाद दोपहर तक जारी रहा।




कटड़ा वासियों ने किया भव्य जागरण का आयोजन

जारी पवित्र शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष में बीते सोमवार रात्रि को दुर्गा पूजा समिति कटड़ा द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर आयोजित इस माता के जागरण में प्रदेश के प्रसिद्ध गायक सुरेश शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में मां वैष्णो देवी के भजन प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें- लद्दाख में गतिरोध का समाधान संवाद-समन्वय से ही संभव, एलएबी का वार्ता से हटना उसे ही कठघरे में खड़ा करेगा



उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबो दिया। मां का जागरण तड़के संपन्न हुआ इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति कटड़ा के सदस्यों के साथ ही नगर वासियों द्वारा मां वैष्णो देवी की विशेष आरती की गई उसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। आयोजित जागरण में देशभर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटड़ा पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी हाजिरी लगाकर पुण्य लाभ कमाया।


160000 के करीब श्रद्धालु जारी नवरात्रों में कर चुके है मां वैष्णो देवी के दर्शन





जारी पवित्र शारदीय नवरात्रों में मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है मौसम भी लगातार खुशगबार बना हुआ है।  मंगलवार को मौसम आमतौर पर साफ रहा और श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाए लगातार मिलती रही इनमें हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा के साथ ही  घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि की सेवाए प्रमुख है जिनका लाभ लगातार श्रद्धालु उठा रहे हैं।  

जारी पवित्र शारदीय नवरात्र में अब तक करीब 160000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है। पहले नवरात्रि 22 सितंबर को 13600 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 54 प्रतिशत की गिरावट, जानिए क्या है इसका कारण?

दूसरे नवरात्रि 23 सितंबर को 12589 श्रद्धालु, तीसरे नवरात्रि 24 सितंबर को 14526  श्रद्धालु, चौथे नवरात्रि 25 सितंबर को 13643 श्रद्धालु, पांचवी नवरात्रि 26 सितंबर को 17665 श्रद्धालु जबकि 27 सितंबर छठे नवरात्रि 30210 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी वही सातवें नवरात्रि 28 सितंबर 22902 श्रद्धालु माँ के दरबार पहुंचे।  

29 सितंबर आठवें नवरात्रे 17819 माँ के दरबार पहुंचे। इसी तरह नवंमें नवरात्रि 30 सितंबर यानी कि मंगलवार शाम 5:00 बजे तक करीब 10500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।





like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
137916

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.