deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ZIM vs TAN: जिम्‍बाब्‍वे के ओपनर ने शतक जड़कर बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पाक बल्‍लेबाज और शुभमन गिल पीछे छूटे_deltin51

LHC0088 2025-10-1 01:36:25 views 1000

  ब्रायन बेनेट ने शतक जमाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया





स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जिम्‍बाब्‍वे के ओपनर ब्रायन बेनेट ने मंगलवार को तनजानिया के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल 2025 में ग्रुप-बी के मुकाबले में बेनेट ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ब्रायन बेनेट ने 60 गेंदों में 15 चौके और दो छक्‍के की मदद से 111 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत जिम्‍बाब्‍वे ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में तनजानिया की पूरी टीम 18.4 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। इस तरह जिम्‍बाब्‍वे ने 113 रन से मैच अपने नाम किया।


बेनेट का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

ब्रायन बेनेट क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। बेनेट ने 21 साल और 342 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज अहमद शहजाद के नाम दर्ज था। शहजाद ने 22 साल और 127 दिन की उम्र में तीनों प्रारूपों में सैकड़ा जमाने का काम किया।

भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल सबसे कम उम्र में तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वालों की लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काब‍िज हैं। गिल ने 23 साल और 146 दिन की उम्र में यह कमाल किया था। सुरेश रैना और केएल राहुल इसकी टॉप-5 लिस्‍ट को पूरा करते हैं।


तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज

  • 21 साल और 342 दिन - ब्रायन बेनेट (जिम्‍बाब्‍वे)
  • 22 साल और 127 दिन - अहमद शहजाद (पाकिस्‍तान)
  • 23 साल और 146 दिन - शुभमन गिल (भारत)
  • 23 साल और 241 दिन - सुरेश रैना (भारत)
  • 24 साल और 131 दिन - केएल राहुल (भारत)

राहुल-गिल इस मामले में आगे

वैसे, ब्रायन बेनेट तीनों प्रारूपों में सबसे कम पारियों में शतक जमाने के मामले में पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। बेनेट ने 72 पारियों में तीनों प्रारूपों में शतक ठोके। इस लिस्‍ट में शीर्ष स्‍थान पर भारत के बल्‍लेबाज केएल राहुल काबिज हैं। राहुल ने केवल 20 पारियों में तीनों प्रारूपों में शतक जमाया था।mirzapur-general,Ganga bridge construction,six-lane bridge project,compensation delays,Nitin Gadkari,Mirzapur infrastructure,Purvanchal connectivity,Ganga river bridge,land acquisition compensation,NHAI project,Uttar Pradesh news   



शुभमन गिल सबसे कम पारियों में तीनों प्रारूपों में शतक जमाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। गिल ने 52 पारियों में यह कमाल किया था। ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोश इंग्लिस इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं।
सबसे कम पारियों में तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 20 पारी - केएल राहुल (भारत)
  • 52 पारी - शुभमन गिल (भारत)
  • 56 पारी - जोश इंग्लिस (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 70 पारी - मोहम्‍मद रिजवान (पाकिस्‍तान)
  • 72 पारी - ब्रायन बेनेट (जिम्‍बाब्‍वे)

जिम्‍बाब्‍वे शीर्ष पर बरकरार

बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल 2025 में ग्रुप-बी में जिम्‍बाब्‍वे की टीम शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। उसने अपने तीनों मैच जीते हैं। तनजानिया तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर काबिज है। युगांडा और बोसवाना का खाता नहीं खुला है और दोनों क्रमश: तीसरे व चौथे स्‍थान पर हैं।



वहीं, ग्रुप-ए में नामीबिया की टीम दो में से दो मैच जीतकर शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। नाइजीरिया दो में से एक मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर काबिज है। मालावी भी दो में से एक मैच जीतकर तीसरे स्‍थान पर है। केन्‍या का खाता नहीं खुला और दोनों मैच हारकर वो आखिरी स्‍थान पर है।

यह भी पढ़ें- ZIM vs NAM 1st T20I: जिम्‍बाब्‍वे ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज, हाई स्‍कोरिंग मैच में नामीबिया को चटाई धूल



यह भी पढ़ें- ZIM vs SL 3rd T20I: Kamil Mishara की तूफानी पारी, श्रीलंका ने आखिरी टी20 और सीरीज पर जमाया कब्‍जा

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69351