deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

HRTC पेंशनरों को 30 तारीख को भी नहीं मिली पेंशन, प्रबंधन बोला- सरकार से नहीं मिला बजट, अब होगा संघर्ष_deltin51

LHC0088 2025-10-1 01:36:23 views 929

  एचआरटीसी पेंशनरों को 30 तारीख को भी मासिक पेंशन नहीं मिली। प्रतीकात्मक फोटो





राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal HRTC Pensioners, हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 30 तारीख बीतने के बाद भी मासिक पेंशन नहीं मिली है। मासिक पेंशन न मिलने से पेंशनर खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि सालों तक निगम में रात-दिन सेवाएं दी। अब बुढ़ापे में प्रबंधन उन्हें पेंशन तक नहीं दे रहा है। पूरा महीना पेंशन के इंतजार में बीत गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दूसरी तरफ निगम प्रबंधन अपने वित्तीय स्थिति का रोना रो रहा है। आनन फानन में प्रबंधन ने पेंशन जारी करने के लिए राइडर लगा दिया। निगम के पास जो बजट था, उसे 65 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को मासिक पेंशन जारी कर दी।



हालांकि ये पेंशन शिमला, मंडी सहित कुछेक स्थानों पर ही मिली। कुछ को पेंशन मिली ही नहीं भले ही उनकी उम्र 65 से अधिक क्यों न हो गई हो। निगम प्रबंधन के इस रवैये से पेंशनर खासे नाराज है। उन्होंने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है।
15 अक्टूबर को होगा प्रदर्शन

15 अक्टूबर को एचआरटीसी पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पेंशनर सचिवालय जाएंगे व वहां पर भी प्रदर्शन करेंगे।


अन्य यूनियनों का सहयोग मांगा

एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसको लेकर निगम प्रबंधन को ज्ञापन भेज दिया है। इसके लिए उन्होंने चालक, परिचालक सहित अन्य यूनियनों का भी सहयोग मांगा है। पेंशनरों ने सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो वह आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को तेज करेंगे।LG Electronics IPO, LG Electronics IPO date, LG Electronics IPO opening date, LG Electronics IPO news, IPO news   
एक साल से नहीं हो रहा समय पर भुगतान

पेंशनरों का आरोप है कि उन्हें पिछले करीब एक साल से समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। ऐसे में उन्हें घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशनरों का कहना है कि समय पर पेश का भुगतान न होने से उन्हें रोजमर्रा के खर्चों, दवाइयों और परिवार का निर्वाह करने में कठिनाई हो रही है।


अगस्त में भी 30 को मिली पेंशन

अगस्त महीने में भी पेंशनरों को 30 तारीख को मासिक पेंशन मिली थी। इस बार तीस को भी सभी पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल पाई है। पेंशनरों का कहना है कि पिछले दो सालों से चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हुआ है और एरियर व डीए का भुगतान भी लंबित है। लंबित भत्ते तो दूर की बात अब निगम प्रबंधन द्वारा पेंशनरों को निर्धारित समय पर पेंशन की अदायगी नहीं की जा रही है।


8500 पेंशनर हैं निगम में, हर महीने 23.50 करोड़ की जरूरत

एचआरटीसी को हर महीने 23.50 करोड़ मासिक पेंशन के लिए चाहिए होते हैं। पेंशनरों की संख्या करीब 8500 हैं। राज्य सरकार हर महीने एचआरटीसी को ग्रांट इन एड जारी करती है। इस महीने 56 करोड़ का बजट सरकार ने निगम को दिया था। इसमें से 46 करोड़ वेतन पर खर्च हो गए हैं। निगम ने सरकार से 12.60 करोड़ की अतिरिक्त ग्रांट मांगी थी। लेकिन सरकार ने केवल एक करोड़ दिया। निगम ने यह बजट वापिस कर अतिरिक्त ग्रांट मांगी है ताकि पेंशनरों की मासिक पेंशन जारी की जा सकें।


सरकार ने बजट नहीं आया, इसलिए देरी : निपुण जिंदल


एचआरटीसी प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य सरकार से अतिरिक्त ग्रांट की मांग की गई है। अभी तक ग्रांट जारी नहीं की गई है। जिसके चलते समय पर पेंशन जारी नहीं हो सकी है। जैसे ही ग्रांट आएगी पेंशन जारी कर दी जाएगी।




like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69957