deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bihar Election Result: बिहार की इस सीट में 30 साल बाद नया चेहरा, कांग्रेस के कद्दावर नेता को मिली हार

cy520520 2025-11-15 21:43:09 views 539

  

लोगों का अभिवादन करते भाजपा के विजयी प्रत्याशी रंजन कुमार  



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Election Result 2025 टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव परिणाम तक जिले में इसी सीट की चर्चा थी। भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को टिकट काटकर दो बार जिलाध्यक्ष रहे रंजन कुमार को दिया। कांग्रेस ने बीमार रहने के बाद भी बिजेंद्र चौधरी को ही आजमाया, मगर जनता ने उन्हें नकार दिया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वर्ष 1995 से मुजफ्फरपुर सीट से पांच बार विधायक रहे बिजेंद्र की बड़ी हार हुई। चुनाव प्रचार के दौरान बिजेंद्र का यह कहते हुए वीडियो प्रसारित हुआ था कि मुकाबले में मजा नहीं आ रहा है। वह अपने चिर परिचित पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा की तरह मुकाबले के उम्मीदवार की बात कर रह थे।  

उनकी यह बात उनपर भारी पड़ गई। जिस उम्मीदवार को वह कमजोर मान रहे थे, उनसे ही पटखनी खा गए। रंजन कुमार पहली बार मैदान में उतरे थे। छह वर्ष तक जिलाध्यक्ष रहते हुए दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव लड़ाने का अनुभव काम आया। जनता ने भी पुराने चेहरे पर उन्हें तरजीह दी।

  

जिस सीट पर कड़े संघर्ष की बात कही जा रही थी, वहां 32 हजार 657 वोटों से रंजन कुमार ने जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, यह जनता की जीत है। मैंने नहीं, जनता ने चुनाव लड़ा था। वहीं बिजेंद्र ने भी कहा, जनता जनार्दन का फैसला मंजूर रहे।  

चुनाव में तीसरा कोण बनाने का प्रयास करने वाले जन सुराज के डा. एके दास ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया था, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप वह वोट नहीं पा सके। डा. दास के वोटों पर भी दोनों उम्मीदवारों की नजर थी। अगर वह अधिक वोट लाते तो मुकाबले कांटे का हो सकता था, मगर जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर नए चेहरे को मौका दिया।
11 विधानसभा में 1242 मत रिजेक्ट

मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा में 1242 मत रिजेक्ट हो गए। इसमें सर्वाधिक मुजफ्फरपुर विधानसभा में 211 मत ऐसे थे, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया। विधानसभावार आंकड़ों पर गौर करें तो गायघाट में सात, कांटी में 104, औराई में 68, मीनापुर में 120, बोचहां में 140, सकरा में 153, कुढ़नी में 200, मुजफ्फरपुर में 211, बरूराज में 11, पारू में 138 और साहेबगंज में 70 मत को रिजेक्ट को किया गया।

मुजफ्फरपुर विधानसभा में तो एसयूसीआइ के उम्मीदवार अमन कुमार झा को जितने वोट पड़े, उससे अधिक मत रिजेक्ट कर दिए। इन्हें मात्र 171 मत ही प्राप्त हुए। उक्त सभी मत पोस्टल बैलट के थे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: live table casino Next threads: life gamble

Explore interesting content

No related threads available.

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
108461