जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिजली निगम की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अप्रैल के पहले के बकायेदारों को मिलेगा। 31 मार्च तक बिजली के बिल का भुगतान न करने वाले और इससे पहले के कनेक्शन वालों को छूट का लाभ मिलेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसमें उन उपभोक्ताओं को भी शामिल किया गया है जिनके खिलाफ बकाये में आरसी जारी हो चुका है या जिनका कनेक्शन स्थायी रूप से विच्छेदित कर दिया गया है। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को जागरूक करना शुरू कर दिया है। तीन चरणों की योजना की शुरुआत एक दिसंबर से होगी।
योजना में पंजीकरण के लिए उपभोक्ताओं को दो हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद तीन तरह के भुगतान किया जा सकेगा। कौड़ीराम खंड के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना दो किलोवाट क्षमता तक के घरेलू और एक किलोवाट क्षमता का वाणिज्यिक कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए है।
बकाया जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में तो फायदा होगा ही मूल बकाया में भी छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं को इसकी खंड कार्यालय या अभियंताओं या कर्मचारियों से मिल सकती है। उपभोक्ता खुद जागरूक होकर दूसरों को भी इसकी जानकारी दें।