घाटशिला उपचुनाव में जीते सोमेश सोरेन
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा के चुनावी इतिहास में शुक्रवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सोमेश चंद्र सोरेन एक लाख से अधिक वोट हासिल करने वाले क्षेत्र के पहले विधायक बन गए हैं।
उपचुनाव में उन्होंने कुल 1,04,936 वोट प्राप्त कर न केवल एक कीर्तिमान स्थापित किया, बल्कि अपने पिता, दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के रिकार्ड को भी तोड़ दिया। सोमेश ने भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 38,524 वोटों के विशाल अंतर से शिकस्त दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घाटशिला के चुनावी इतिहास को खंगालने पर यह स्पष्ट होता है कि सोमेश सोरेन से पहले सर्वाधिक वोट पाने का रिकार्ड उनके पिता रामदास सोरेन के नाम था। रामदास सोरेन ने इसी वर्ष हुए आम चुनाव में 98,356 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, जो उस समय तक का सर्वोच्च आंकड़ा था।
बेटे सोमेश ने न केवल उस आंकड़े को पार किया, बल्कि जीत के अंतर को भी काफी बढ़ा दिया। शुक्रवार को हुई मतगणना में सोमेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 38,524 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया। बाबूलाल सोरेन को 66,270 वोट मिले।
यह जीत झामुमो के लिए एक बड़ी सफलता है, जिसने अपने इस पारंपरिक गढ़ पर पकड़ और मजबूत कर ली है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस प्रचंड जीत के पीछे पिता के निधन से उपजी सहानुभूति की लहर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज पर जनता का भरोसा प्रमुख कारण रहा। सोमेश की जीत ने यह साबित कर दिया है कि सोरेन परिवार और झामुमो पर घाटशिला की जनता का विश्वास अटूट है।
घाटशिला के चुनावी शिखर पर पिता-पुत्र
वर्ष विजेता प्रत्याशी प्राप्त मत पार्टी
2025 (उपचुनाव)
सोमेश चंद्र सोरेन
1,04,936
झामुमो
2024
रामदास सोरेन
98,356
झामुमो
2019
रामदास सोरेन
65,307
झामुमो
2014
लक्ष्मण टुडू
55,274
भाजपा
2009
रामदास सोरेन
41,894
झामुमो
|