पुरानी रंजिश में घर में घुसकर किया जख्मी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गांव भुल्ला में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में घर में घुसकर हमला कर दो लोगों को जख्मी कर दिया। थाना सदर की पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सन्नी कुमार निवासी भुल्ला ने बताया कि वह अपने चाचा के बेटे दीपक कुमार के साथ अपने घर में टीवी देख रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान आरोपित रात करीब 10 बजे घर में घुसे और दस्ती हथियारों से हमला कर उसे और उसके चाचा के बेटे को जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपित अश्विनी कुमार, परषोत्तम लाल, दिलावर सिंह निवासी भुल्ला और वरिंदर सिंह निवासी दबूड़ी थाना दोरांगला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Yogi Government, Food and Civil Supplies Department, Purchase Paddy, Minimum Support Price,Uttar Pradesh news
 |