search

Dining With Kapoors: बचपन की यादों में खोए करीना-रणबीर, टीजर के बाद अब ट्रेलर कब होगा रिलीज?

Chikheang 2025-11-15 04:18:37 views 429
  

डायनिंग विद कपूर्स का नया टीजर रिलीज



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ने फैन्स को त्योहारों से पहले ही एक तोहफा दिया है, जिसमें बॉलीवुड के सबसे मशहूर परिवार की एक दिल को छू लेने वाली झलक दिखाई गई है। हंसी-मजाक से लेकर पुरानी यादों और खाने के लिए उनके प्यार तक, इस टीजर में कपूर परिवार के आकर्षक और चंचल स्वभाव को खूबसूरती से दर्शाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कब रिलीज होगा ट्रेलर

नेटफ्लिक्स फैंस को एक तोहफा दे रहा है: डाइनिंग विद द कपूर्स। हंसी, पुरानी यादों और बेशक, खाने के लिए आपसी प्यार के साथ, यह टीजर प्रतिष्ठित कपूर परिवार की एक प्यारी और निजी झलक पेश करता है। सबसे प्यारे पलों में से एक यह है कि कैसे परिवार के हर सदस्य की बचपन की तस्वीर खाने की मेज पर उनकी सीट पर रखी गई है, जो परिवार में आपकी जगह को मजेदार ढंग से दिखाती है।

यह भी पढ़ें- Tere Ishq Mein Trailer: \“दिल्ली फूंक दूंगा..\“ आशिकों के दिलों को छलनी करने आए धनुष, ट्रेलर देख \“सैयारा\“ जाएंगे भूल
चिल्ड्रन्स डे पर दिखी कपूर खानदान के बचपन की झलक

यलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान की बचपन की तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाईं और उनके बेटे तैमूर अली खान से उनकी तुलना कर दी। कमरे में मौजूद सभी लोगों ने इसे तुरंत पहचान लिया और “टिम!“ कहते हुए खुशी से झूम उठे।
        View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


  
पुरानी यादें हुईं ताजा

फैंस को रणबीर कपूर और नव्या नंदा की बचपन की झलकियां भी देखने को मिलीं, जिससे प्यारी और पुरानी यादें ताजा हो गईं। नेटफ्लिक्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, “कपूर परिवार की ओर से बाल दिवस की शुभकामनाएं। डाइनिंग विद द कपूर्स का ट्रेलर कल रिलीज होगा!“

इस सीरीज का निर्माण अरमान जैन ने किया है, जो कपूर परिवार की विरासत को गहराई से जानते हैं। अरमान का फिल्मी सफर \“माई नेम इज खान\“, \“एक मैं और एक तू\“ और \“स्टूडेंट ऑफ द ईयर\“ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरू हुआ और फिर उन्होंने \“लेकर हम दीवाना दिल\“ में अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

हालांकि यह शुरुआत व्यावसायिक रूप से सफल नहीं रही, लेकिन अरमान को निर्माण में अपनी असली पहचान मिली, जिसके बाद यह दिल को छू लेने वाला नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट सामने आया। \“डाइनिंग विद द कपूर्स\“ सिर्फ खाने-पीने पर आधारित शो नहीं है, यह पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर तक फैली एक पारिवारिक विरासत का उत्सव है। जो 21 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

यह भी पढ़ें- किसी ने 11 साल की उम्र में छोड़ा घर...कोई सीढ़ियों पर बैठकर सुनता रहा मां-बाप का झगड़ा, स्टार्स के बचपन के किस्से
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144878

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com