दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर ललित कुमार यादव व राजेश कुमार मंडल के बीच टक्कर।
डिजिटल डेस्क, दरभंगा। (Darbhanga Rural vidhan sabha Election Result 2025) दरभंगा ग्रामीण (82) से जदयू के ईश्वर मण्डल 5वें राउंड में 310 मत से आगे। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन असली जंग राजद और जदयू के बीच मानी जा रही है। एक ओर हैं राजद के ललित कुमार यादव जिन्होंने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरी ओर जदयू के राजेश कुमार मंडल पूरी ताकत से मैदान में डटे हैं। ललित यादव अपनी पुरानी जीत को दोहराने की कोशिश में हैं जबकि जदयू उम्मीदवार राजेश मंडल मतदाताओं के बीच नई उम्मीद जगाने में जुटे हैं। मतगणना के दौरान हर राउंड में समीकरण बदल सकते हैं। कहीं पिछड़ने वाला आगे निकल सकता है तो कहीं बढ़त पलट सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी
- जगत नारायण नायक- बहुजन समाज पार्टी
- ईश्वर मंडल- जनता दल यू
- ललित कुमार यादव- राष्ट्रीय जनता दल
- मो. जलालुद्दीन- एआईएमआईएम
- प्रदीप कुमार मिश्र- आम जनता प्रगति पार्टी
- मोहम्मद कलाम- भारत जन जागरण
- रोशन- विकास इंसाफ पार्टी
- शोएब अहमद खां- जन सुराज पार्टी
- अब्दुल कुदुस- निर्दलीय
- उदय चन्द्र चौपाल- निर्दलीय
- जय किशून सहनी- निर्दलीय
- राम सुकाम यादव- निर्दलीय
- श्याम पासवान- निर्दलीय
|