deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पुलिस पर पथराव करने वाले 11 आरोपियों की शाम 5 बजे जेल से रिहाई, मेरठ के दादरी गांव में मचाया था हुड़दंग_deltin51

Chikheang 2025-9-30 21:06:31 views 1254

  दादरी में पुलिस पर पथराव के 11 आरोपितों की शाम पांच बजे जेल से हुई रिहाई





जागरण संवाददाता, मेरठ। दौराला के दादरी गांव में गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत को लेकर पुलिस पर पथराव करने वाले 11 आरोपितों को शाम पांच बजे जेल से रिहा कर दिया गया। हुड़दंग को देखते हुए चार थानों की पुलिस जेल परिसर से लेकर चुंगी तक लगाई गई। जेल रोड पर सुबह ही बैरियर भी लगा दिए थे। उसके बाद भी आरोपितों के समर्थकों ने कारों में सवार होकर जेल चुंगी तक नारेबाजी की। आरोपितों के गले में फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें





21 सितंबर को बिना अनुमति के दादरी के स्वामी विरजानंद इंटर कालेज में गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत का ऐलान किया गया। दादरी निवासी अभिनव मोतला भारी संख्या में लोगों के साथ नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दादरी की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने गांव में जाने से रोका तो हाईवे पर जाम लगा दिया। उसके बाद उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।OnePlus 15 5G,OnePlus 15 5G launch date,OnePlus 15 5G price,OnePlus Sand Storm color,Snapdragon 8 Elite Gen 5,OnePlus India launch,Flagship smartphone,Micro-arc oxidation treatment,Fiber glass rear panel,OnePlus 15 5G specifications   

पथराव में दारोगा विकास निषाद और सिपाही सोनू कुमार घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके से अभिनव मोतला निवासी दादरी समेत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्धनगर के 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या छह सोनिका वर्मा की अदालत ने सभी 22 अारोपितों को जमानत दे दी।



11 आरोपित शुक्रवार को ही जेल से रिहा हो गए। 11 के कागजात अधूरे होने की वजह से उनका परवाना शुक्रवार को नहीं पहुंच पाया था। सोमवार को परवाना पहुंचने पर शाम पांच बजे 11 आरोपितों को भी रिहा कर दिया।

शाम के समय जेल परिवार से लेकर जेल चुंगी तक पुलिस बल लगाया गया था। उसके बावजूद भी आरोपितों के जेल से छूटने के बाद उनके समर्थकों ने पहले जेल परिसर में नारेबाजी थी। उसके बाद कारों में सवार होकर जेल चुंगी तक पुलिस के सामने नारेबाजी करते हुए निकल गए। इंस्पेक्टर शैलेश यादव का कहना है कि जेल परिसर से सभी कार में सवार होकर निकल गए थे।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73702