फायरिंग से मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
संवाद सूत्र, महाराजगंज (सिवान)। महाराजगंज (सिवान) में सोमवार की शाम नोनियाडीह में गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी की जान-माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन अचानक हुई फायरिंग से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। बताया जाता है कि नोनियाडीह में सोमवार सुबह दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसे लोगों के बीच-बचाव से शांत करा दिया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लेकिन शाम को स्थिति ने अचानक नया मोड़ ले लिया। एक पक्ष का युवक चौराहे पर खड़ा होकर अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था, तभी दूसरे पक्ष के तीन युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गोली चलने के बाद वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। किसी ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी।
kanpur-city-cricket,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,Kanpur News, Kanpur Cricket Latest News, India A vs Australia A, Green Park Kanpur, Shreyas Iyer, Riyan Parag, Ravi Bishnoi, ODI Series, Kanpur Cricket, India A Cricket, Asia Cup, Abhishek verma, Tilak Verma, कानपुर समाचार, कानपुर मैच, ग्रीन पार्क, तिलक वर्मा,Uttar Pradesh news
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ अनीता सिन्हा, एसडीपीओ अमन, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बीडीओ बिंदु कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रात से ही छापेमारी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपितों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति पर काबू पाने के प्रयास हो रहे हैं।
गोलीबारी की इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपियों को जल्द पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
 |