मैदान को बचाने के लिए आउटफील्ड को कवर किया गया
जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीन पार्क कानपुर में एक बार फिर से क्रिकेट का रोमांचकारी मुकाबला शुरू होने वाला है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ लगी है। हालांकि बारिश ने इस रोमांच में खलल डालना शुरू कर दिया है। सुबह से तेज बारिश हो रही है। इससे आउटफील्ड को कवर कर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रीन पार्क में मंगलवार से तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला होना है। भारतीय ए टीम की कप्तानी कर रहे युवा और अनुभवी श्रेयस अय्यर के लिए यह सीरीज अहम साबित होगी। उनके लिए अनुभवी बल्लेबाज रियान पराग और गेंदबाज रवि विश्नोई का भी अनुभव काम आएगा। इसके अलावा आस्ट्रेलियाई टीम के भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर सांघा, कूपर कोनोली, लियाम स्काट, हैरी डिक्सन और विल सदरलैंड बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।jammu-general,school education Jammu Kashmir, Sanjay Kumar education, 100 percent school attendance, school drop-out in JK, Data-driven school administration, Jammu Kashmir schools, education quality in JK, Atal Tinkering Labs in JK, Digital education in JK, school infrastructure in Jammu Kashmir,Jammu and Kashmir news
वर्षा से मैदान को बचाने के लिए आउटफील्ड को कवर किया गया। स्टेडियम में करीब 100 ग्राउंड्स मैन इस कार्य में लगे हुए हैं।
 |