हथियारों से बल पर पति पत्नी से की लूट, दो आरोपित नामजद। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, होशियारपुर। तेजधार हथियारों के बल पर पति पत्नी से लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपितों को नामजद किया है। आरोपितों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र बलवीर सिंह निवासी चेला, माहिलपुर व जसकर्ण सिंह उर्फ जस्सा पुत्र बलवीर सिंह निवासी ढांडा कलां, माहिलपुर के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने यह मामला सुमन वालिया पत्नी गगनदीप निवासी आदमवाल, होशियारपुर के बयान पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में सुमन वालिया ने बताया कि गत दिवस वह अपने पति के साथ किसी काम से आदमोवाल की तरफ बाया कोटफतूही जा रहे थे।
bagpat-jagran-special,Baghpat News,fake school certificate,employee dismissal,basic education department,Baghpat BSA,Meerut BSA,forged documents,government job fraud, UP-Top, Uttar Pradesh Top, बागपत समाचार ,Uttar Pradesh news
इस दौरान उक्त आरोपित मोटरसाइकिल पर आए और आते ही उनको घेर कर तेजधार हथियारों से बल पर उन्हें धमकाते हुए उससे उसका पर्स छीनकर फरार हो गए जिसमें दो मोबाइल फोन, 32 हजार रुपए व जरूरी कागजात थे।
जिस संबंधी उन्होंने पुलिस को सूचना दी और जांच करने पर आरोपितों की पहचान हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस आरोपितों को काबू करने के लिए छापेमारी कर रही है।
 |