प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। मुस्लिम संप्रदाय के नवी पर टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपित की पहचान गुलशन निवासी ब्रह्मपुरी मूल निवासी ग्राम सरोना थाना बिलग्राम जिला हरदोई के रूप में हुई है।
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला हिरासत में लिया
panchkoola-general,Chandigarh news,Haryana stubble burning,Parali protection force,Stubble burning fine,Crop residue management,Haryana agriculture,Pollution control Haryana,Haryana kisan,Anurag rastogi,Paddy straw management,Haryana news
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फेसबुक पेज पर एक स्क्रीन शाट जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के नवी पर एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया। स्क्रीनशाट का पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर प्रमोद शाह ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को तत्काल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और आपत्तिजनक कमेंट को हटवाया। आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग पटेलनगर क्षेत्र में एकत्रित होने लगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने की कांबिंग
शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया। पूरे क्षेत्र में पुलिस की ओर से कांबिंग की गई है व क्षेत्र में समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया है। किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले व अनावश्यक रूप से अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 |