शराब पी हुल्लड़बाजी करने पर सात लोग काबू, केस दर्ज। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, मोगा। थाना सिटी वन पुलिस ने मछली मार्केट में शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने वाले सात लोगों को काबू करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना सिटी वन के हवलदार मनजिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि वह पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगों की तलाश में गश्त कर रहे थे। उन्होंने दाना मंडी के नजदीक मछली मार्केट में देखा कि कुछ युवक सड़क के किनारे बैठकर हुल्लड़बाजी कर रहे हैं जिन्होंने शराब का सेवन किया हुआ है।gopalganj-crime,Bihar news, Patna news, gopalganj murder, gopalganj fair, youth murder case, crime in gopalganj, bihar crime news, gopalganj police investigation, manjhagarh, chhitauni village, vm maidan gopalganj, rivalry killing,Bihar news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसा करना अपराध है। इस पर पुलिस ने मौके से जयंता कुमार, भूपिंदरचंद्रा सोनाल, सुरेश तामंग, राम कुमार, सरोज तामंग, लक्ष्मण पहाड़ी, विष्णु किटवाली कितर सिंह निवासी नेपाल हाल निवासी जीरा रोड खोसा पांडो को काबू करके उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
 |