deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पर्दे पर Parveen Babi बनेंगी तृप्ति डिमरी, दिवाली पर फैंस को मिलेगा बिग सरप्राइज?_deltin51

Chikheang 2025-9-30 18:36:29 views 1265

  परबीन बाबी और तृप्ति डिमरी (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनिमल फिल्म से रातोंरात फेम कमाने वालीं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) लंबे समय में वेटरन एक्ट्रेस रहीं परवीन बाबी की बायोपिक (Parveen Babi Biopic) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं कि तृप्ति पर्दे पर परवीन की जिंदगी को पेश करती हुई दिखेंगी। लेकिन बायोपिक नहीं फिलहाल एक अन्य फिल्म में तृप्ति डिमरी दिग्गज अभिनेत्री का किरदार निभाएंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



जिसको लेकर दिवाली पर मेकर्स की तरफ से बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कि तृप्ति डिमरी की इस आने वाली फिल्म का नाम क्या है।  
इस फिल्म में परवीन बाबी बनेंगी तृप्ति डिमरी

परवीन बाबी हिंदी सिनेमा की वह अभिनेत्री रहीं, जिनकी निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही थी। ऐसे हस्ती की भूमिका पर्दे पर निभाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात होगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग मूवी धुरंधर (Dhurandhar) में तृप्ति डिमरी परवीन के किरदार में दिखेंगी।  



  
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

यह भी पढ़ें- \“डर लगता है\“, Parveen Babi ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड Mahesh Bhatt से कही थी ये बात, बोले- \“बंद दरवाजे के पीछे...\“

Vivo T4x 5G, 6500mAh battery phone, 50MP camera phone, Dimensity 7300 processor, Flipkart Big Billion Days sale, budget 5G smartphone, fast charging phone   

दरअसल आने वाली दिवाली के मौके पर धुरंधर के मेकर्स फिल्म का पहला गाना रिलीज करने की तैयारी में लगे हुए हैं। इस गीत में तृप्ति आपको पर्दे पर परवीन बाबी की भूमिका में दिखाई देंगी। धुरंधर में तृप्ति कैमियो करती दिखाई देंगी। स्पाई थ्रिलर इस मूवी की कहानी 70-80 के दशक के प्लॉट पर आधारित बताई जा रही है, उस हिसाब से परवीन का जिक्र मूवी में देखने को मिलेगा।  

  


फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

क्योंकि वह उस दौर में हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों तक परवीन बाबी की फैन फॉलोइंग काफी अधिक थी। इसी आधार पर धुरंधर में उनके कैरेक्टर को शामिल किया गया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि तृप्ति डिमरी किस तरह से परवीन बाबी के किरदार को अदा करती हैं।  
कब रिलीज होगी धुरंधर

निर्देशक आदित्य धर के डायरेक्शन में बनने वाली धुरंधर ने अपने धांसू टीजर से ऑडियंस का दिल पहले ही जीत लिया है और वे रणवीर सिंह की इस मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर किया धुरंधर की रिलीज डेट (Dhurandhar Release Date) की तरफ तो 5 दिसंबर 2025 को ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।  



यह भी पढ़ें- चिकन खाकर बिगड़ी Ranveer Singh की फिल्म \“धुरंधर\“ के 100 क्रू की तबीयत, बजट के चक्कर में पड़े बीमार?



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74400