सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से काटकर की हत्या, खुद भी जहर खाकर दी जान
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर पकड़ी गांव से मंगलवार की सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आई। वहां एक सनकी युवक ने पहले अपनी पत्नी की दबिला (धारदार हथियार) से काटकर हत्या कर दी और फिर उसने खुद भी जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसंतपुर पकड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय चंचला देवी और 26 वर्षीय उसके पति जय कुमार का शव घर से बरामद कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।Donald Trump peace plan,Israel Hamas conflict,Gaza peace initiative,Palestinian militant group,Gaza humanitarian crisis,US peace proposal,Hamas response,Gaza residents opinions,Israeli-Palestinian conflict,Trumps Gaza plan
रीगा थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पति ने पहले पत्नी को गला रेत हत्या की फिर उसके बाद खुद भी सल्फास की गोली खा ली जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
 |