मेला घूमने आए युवक की चाकू से हत्या। (फोटो जागरण)
संवाद सूत्र, गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर के समीप रविवार की देर रात दुर्गा पूजा के मेले में घूमने आए विक्की कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसडीपीओ प्रांजल और थानाध्यक्ष वरूण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। साथ ही अज्ञात आरोपितों को चिह्नित करने में जुट गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार साह के पुत्र विक्की कुमार को कुछ युवक मेले में घुमाने के बहाने गोपालगंज शहर की ओर ले जा रहे थे।new-delhi-city-general,videsh ,videsh ayurveda,ayurveda popularity,foreign ayurveda courses,ayush ministry,national ayurveda vidyapeeth,ayurveda training accreditation board,ayurveda education standardization,ayurveda dhanvantari award,indian ayurveda institutions,international ayurveda practitioners,Delhi news
इसी दौरान बाइक सवार अन्य युवकों ने कबिलासपुर नहर के समीप विक्की कुमार और उसके दोस्तों को घेर लिया और विक्की को बाइक से उतारकर चाकू से कई वार किए। चाकू पीठ और सीने में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ।
आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक बरामद कर ली।
एसडीपीओ ने बताया कि युवक को घर से मेले में घुमाने के बहाने बुलाकर हत्या की गई। फिलहाल मृतक के स्वजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है, आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई होगी।
एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए और खोजी कुत्तों की मदद से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
 |