deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

दिल्ली पुलिस ने जब्त की गई 1,847 किलोग्राम ड्रग्स जलाई, इंटरनेशनल मार्केट में 35 करोड़ थी कीमत_deltin51

Chikheang 2025-9-30 07:06:43 views 524

  रावण दहन से पहले 35 करोड़ की ड्रग्स किया गया नष्ट।





जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रावण से पहले, मादक पदार्थों का दहन के संदेश के साथ सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा 1,847 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट कर दिया गया। नष्ट की गई ड्रग्स की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उपराज्यपाल वीके सक्सेना, पुलिस आयुक्त सतीश गाेलचा, विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच देवेश चंद्र श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को जहांगीरपुरी में ड्रग्स जलाई गई। 2027 तक नशामुक्त दिल्ली के लक्ष्य के साथ इस मेगा ड्रग्स डिस्ट्रक्शन इवेंट का आयोजन किया गया।



विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक दक्षिण पूर्वी, उत्तर पश्चिम और पश्चिमी जिला के अलावा अपराध शाखा की ओर से जब्त 1729.687 किग्रा गांजा, 92.70 किग्रा चरस, 3.726 किग्रा हेरोइन, 189 ग्राम कोकेन, 215.640 ग्राम एम्फेटामाइन, 20.50 किग्रा ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम टैबलेट को नष्ट किया गया।

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने राजधानी में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए दिल्ली पुलिस के कामों की सराहना की। उन्होंने “रावण दहन से पहले, मादक पदार्थों का दहन“ के नारे के साथ ड्रग्स के विनाश कार्यक्रम का उद्घाटन किया।



उन्होंने पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई और नशे के पैसे से बनाई गई उनकी चल व अचल संपत्तियों को जब्त करने के लिए दिल्ली पुलिस के प्रयासों की भी सराहना की।

उन्होंने सभी हितधारकों से 2027 तक दिल्ली को \“ड्रग्स मुक्त\“ बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने नशा तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के अभियानों और समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के पुलिस के प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया।Bhavantar Yojana,soybean farmers,MSP,agricultural policy,farmer welfare schemes,crop price support,agricultural markets,farmer registration,soybean procurement,agricultural subsidies   



उन्होंने दिल्ली से नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मेगा ड्रग्स डिस्ट्रक्शन कार्यक्रम ने शहर में नशीले पदार्थों के प्रसार और दुरुपयोग के खिलाफ एक सशक्त संदेश दिया है।
बीते तीन वर्ष में नष्ट की गई ड्रग्स

  • 21 दिसंबर 2022 : 2,888 किग्रा
  • 26 जून 2023 : 15,700 किग्रा
  • 20 फरवरी 2024 : 10,631 किग्रा
  • 17 दिसंबर 2024 : 10,601 किग्रा
  • 24 जनवरी 2025 : 1,575 किग्रा
  • तीन अप्रैल 2025 : 1,624 किग्रा
  • 26 जून 2025 : 1,629 किग्रा


इन सातों अभियानों में नष्ट की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13,796 करोड़ रुपये आंकी गई है।


एनडीपीएस अधिनियम के तहत 1,674 मामले दर्ज किए गए

15 सितंबर तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 1,674 मामले दर्ज किए गए, जिसके तहत 2,163 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

वित्तीय जांच में 21.5 करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त की गई और वित्तीय जांच के अंतिम चरण में पांच करोड़ की अतिरिक्त संपत्ति जब्त की जा रही है।

इसके अलावा, चालू वर्ष में, चार ड्रग तस्करों के विरुद्ध पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत निरोध आदेश जारी किए गए हैं और 32 अन्य ड्रग तस्करों के विरुद्ध प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं, जो बार-बार नार्को तस्करी में शामिल रहे हैं।



यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने बढ़ाए DM के अधिकार, अब नहीं रुकेंगे विकास कार्य; जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73396