61 तोले सोना के साथ महिला चोर गिरफ्तार। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, संगरूर। संगरूर के नजदीकी गांव नमोल में दो अगस्त की रात को एनआरआइ भाईयों के घर से चोरों द्वारा करीब एक करोड़ रुपये के सोने के गहने, नकदी, विदेशी करंसी इत्यादि की बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में संगरूर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नामजद अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में अंतरराज्यीय चोर गिरोह को नामजद किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गिरफ्तार की गई महिला से पुलिस ने 61 तोले सोना बरामद किया है। एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि दो अगस्त की देर रात को अज्ञात व्यक्तियों ने चीमा के नजदीकी गांव नमोल में एनआरआइ के घर को निशाना बनाकर वहां से कई तोले सोने के गहने, चांदी, भारतीय नकदी व विदेशी करंसी चोरी कर लिए थे। थाना चीमां की पुलिस ने चूहड़ सिंह निवासी गुजर मल पत्ती नमोल के ब्यान पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था। China Communist Party meeting,five-year plan,Donald Trump tariffs,TikTok control,Chinese economy,Shanghai Cooperation Organisation,Xi Jinping,US-China trade relations,15th Five-Year Plan,economic slowdown
इसके बाद एसपी (इनवेस्टिगेशन) दविंदर अत्री की अध्यक्षता में सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने पुलिस पार्टी को साथ लेकर जांच शुरु की। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपित रीटा रानी और जस्सी निवासी इंदिरा बस्ती सुनाम, संदीप निवासी गनेश कालोनी हंसी हरियाणा को नामजद किया।
रीटा रानी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 61 किलो सोना बरामद किया गया। एसएसपी ने दावा किया कि बाकी आरोपितों की तलाश के लिए लगातार प्रयास जारी है, जल्द ही बाकी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 |