चलती ट्रेन के दरवाजे पर तंबाकू रगड़ना पड़ा भारी, यात्री की गिरकर मौत।
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर तंबाकू रगड़ना एक यात्री को भारी पड़ गया। रविवार रात मानिकपुर-नैनी रेलखंड के पनहाई स्टेशन के आउटर के पास एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उसकी पहचान शाहजंहापुर के तिलहर निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार पुत्र हरपाल सिंह के रूप में हुई है। वह अपने साथी विनोद के साथ लोकमान्य तिलक से बनारस-दादर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जबलपुर से प्रयागराज जा रहे थे। हादसे के वक्त ट्रेन मानिकपुर से प्रयागराज की ओर बढ़ रही थी।
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Hindu leader target,Terrorism conspiracy Lucknow,Sharia law plot,ATS Lucknow arrest,Jihad recruitment,Funding for violence,Uttar Pradesh news
साथी यात्री विनोद के अनुसार, रवि ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर तंबाकू रगड़ रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से पनहाई स्टेशन के आउटर पर नीचे गिर गया। उसने तत्काल चैन पुलिंग कर ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक रवि की मौत हो चुकी थी।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि ट्रेन में यात्रा के दौरान दरवाजे पर खड़े होकर सफर न करें।
 |