चंडीगढ़ के सेक्टर-22 में युवकों ने एनआरआई पर डंडों से हमला किया।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-22 में रविवार रात एक मामूली विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक एनआरआई पर हमला कर दिया। पीड़ित एनआरआई अनूप सिंह राणा रात को घर के बाहर कुत्ते को घूमा रहे थे। वहां किसी बात को लेकर पास के पीजी में रहने वाले कुछ युवकों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। जब उनके भाई संदीप राणा और पड़ोसी सुरेश चोपड़ा बीच-बचाव करने आए तो युवकों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Mangal Dosh, Spiritual, Mangal Dosh Remedies, Astrology, Mangal Dosh Ke Upay, Manglik Dosh Puja Vidhi, Manglik Dosh kya hota h, Mars in Astrology, Manglik Dosha, Vedic Astrology, Mars Influence, Mangal Dosh Effects, Remedies for Mangal Dosh, Marriage and Manglik, Vedic Remedies, Planet Mars,
पीड़ित ने बताया कि वह इटली में रहते हैं। हाल ही में भारत आए थे। रात करीब 11:30 बजे वह अपने कुत्ते के साथ घर के बाहर टहल रहे थे। तभी सेक्टर-22 के पीजी में रहने वाला अरुण कार से आया और पास से कट मार दिया। राणा ने उसे रोकने की कोशिश की। अरुण ने गाड़ी रोकी और उन्हें धमकियां देने लगा। तभी उनके बीच बहस शुरू हो गई।
बहस देख राणा के भाई और पड़ोसी भी पहुंच गए। वहीं, अरुण ने अपने दोस्तों को मौके पर बुला गया। उन्होंने मिलकर तीनों को बुरी तरह पीटना और मौके से फरार हो गए। राणा की शिकायत पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने अरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 |