युवती को होटल बुलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक युवती से दोस्ती कर युवक ने उसे होटल में बुला लिया और अपने दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। कई महीने तक धमकी देकर बार-बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, परेशान होकर युवती ने इस मामले की शिकायत थाना शहर बल्लभगढ़ में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाने में दर्ज कराए गए मामले में तिगांव के निकटवर्ती गांव निवासी एक युवती ने बताया कि बीते साल उसकी प्रतापगढ़ निवासी हरीश से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद वह उससे फोन पर बातें करने लगा।kulloo-good--news,Manali News, Manali Road Situation, Luxury Buses for Manali, Manali tourism, Himachal Pradesh News, luxury buses to Manali, Manali flood recovery, Himachal Pradesh tourism,Kullu Manali tourism, Manali travel, Manali tourist season, Manali road reopening,Manali travel agents, Manali Hotel Offer, ,Himachal Pradesh news
बताया गया कि 17 नवंबर 2024 को हरीश किसी बहाने से उसे सेक्टर दो के एक होटल में ले गया। वहां उसका दोस्त बंटी भी था। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। इसके बाद हरीश उसे धमकी देकर अलग-अलग जगह बुलाता रहा और दुष्कर्म करता रहा।
जानकारी के अनुसार, सात जुलाई 2025 को हरीश व उसके एक अन्य दोस्त गगन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
 |