search

कश्मीर लंगेट में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, डोडा में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच_deltin51

LHC0088 2025-9-29 21:36:31 views 768
  दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





डिजिटल डेस्क, जागरण, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के लंगेट कस्बे के वाहिपोरा इलाके में छह महीने की गर्भवती महिला के कथित तौर पर “रहस्यमय“ परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है।

एक अधिकारी ने बताया कि महिला कल देर शाम अपने घर के अंदर कथित तौर पर “रहस्यमय“ परिस्थितियों में मृत पाई गई।

महिला के मायके वालों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने घटना की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



यह भी पढ़ें- बीएसएफ में महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रतीक हैं डॉ तरणिजा, सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को दिया नया आयाम



अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्मार्टम व कानूनी औपचारिकताओं के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया है। सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद मृतका के शव को परिवार को सौंप दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


जीएमसी डोडा में मृत मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज



इसी बीच जिला डोडा से भी एक बुरी खबर सामने आई है। जिला पुलिस को जीएमसी डोडा में एक नवजात बच्ची मृत मिली है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।bhubanehwar-crime,Bhubaneswar news,Cuttack cyber fraud,cyber crime arrest,fake bank accounts,Maharashtra cyber criminals,Odisha crime news,cyber fraud investigation,online scams,ATM card fraud,bank account fraud,Odisha news   



पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, गत 28 सितंबर को लगभग शाम 4:00 बजे, जीएमसी डोडा के आपातकालीन वार्ड के बाथरूम में पांच से छह माह की एक नवजात बच्ची का शव लावारिस हालत में मिला। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।



यह भी पढ़ें- Ladakh में कर्फ्यू के बीच LG Kavinder ने जांची सुरक्षा स्थिति; दोपहर बाद दो और मृतकों का होगा अंतिम संस्कार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी जिला अस्पताल (पीपी डीएच) डोडा ने बीएनएस की धारा 94 के तहत प्राथमिकी संख्या 221/2025 दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।





जांच अधिकारी (आई/ओ), एफएसएल टीम और क्राइम फोटोग्राफर के साथ घटनास्थल का दौरा किया। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस टीम ने आवश्यक कानूनी और वैज्ञानिक औपचारिकताएं पूरी कीं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कानून के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जम्मू शहर की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के नाम पर पैसे डकार रही निजी कंपनी, काम कर रहे निगम कर्मी

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141677

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com