राहुल गांधी और एक्टर विजय। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में भगदड़ के दौरान जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया है। इस घटना में 100 के लगभग लोग घायल हैं। एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विजय से फोन पर बात की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राहुल गांधी ने विजय के फैंस की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से भी फोन पर बात करते हुए स्थिति का जायजा लिया है।
राहुल गांधी ने किया फोन
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने पहले एक्टर विजय से फोन पर बात की। विजय की रैली के दौरान ही करूर में भगदड़ मच गई। नेता प्रतिपक्ष ने इस घटना पर दुख जताते हुए विजय के समर्थकों को श्रद्धांजलि दी है। इसके बाद उन्होंने सीएम स्टालिन को फोन मिलाया और हादसे पर पूरी जानकारी ली।Papankusha Ekadashi 2025 , kab hai Papankusha Ekadashi 2025 , Papankusha Ekadashi 2025 date , Papankusha Ekadashi 2025 Shubh Muhurat, Papankusha Ekadashi katha, Papankusha Ekadashi vrat katha
Lok Sabha LoP Rahul Gandhi telephoned TVK chief and actor Vijay to convey his condolences for his supporter\“s death in the Karur stampede. Rahul Gandhi also dialled Tamil Nadu CM MK Stalin to inquire about the same incident: Congress Sources— ANI (@ANI) September 29, 2025
भगदड़ में 40 की मौत
बता दें कि शनिवार की देर शाम करूर में विजय की रैली आयोजित की गई थी। विजय 7 घंटे की देरी से रैली में पहुंचे। इस दौरान 10,000 की क्षमता वाली जगह पर 30,000 के लगभग लोग इकट्ठा हो गए थे। विजय के भाषण के बीच भगदड़ शुरू हो गई। इस घटना में 39 लोगों की जान गई थी और बाद में 1 और व्यक्ति की मौत हो गई।
सीएम स्टालिन ने दिए जांच के आदेश
गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से मामले पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, सीएम स्टालिन ने हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस अरूणा जगदीसन की अध्यक्षता में पैनल का गठन किया है, जो भगदड़ की विस्तृत जांच करके रिपोर्ट पेश करेंगी।
यह भी पढ़ें- करूर भगदड़ में 40 की मौत के बाद विजय ने की CBI जांच की मांग, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई; 10 Points
 |