search

RC Mobile Number Update: अब फ्री में आरसी को मोबाइल नंबर से करें अपडेट, यहां जानिए पूरा प्रोसेस_deltin51

Chikheang 2025-9-29 16:06:39 views 1268
  वाहन मालिक आरसी में मुफ्त मोबाइल नंबर कर सकते हैं अपडेट





राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के वैसे नागरिक जो किसी वाहन के मालिक हैं परंतु रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) में उनका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं वे अब इस सुविधा का मुफ्त में लाभ ले सकते हैं। परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर मौजूद है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस कदम से वाहन मालिकों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, टैक्स, बीमा और चालान जैसी जरूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएगी।



मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर चालान, बीमा, टैक्स और वाहन ट्रांसफर की जानकारी सीधे आपके फोन पर आएगी। गलत पते या नंबर की वजह से होने वाली परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी।World Heart Day 2025,World Heart Day,Heart Health,Foods to Remove Cholesterol,Cholesterol Lowering Foods,Foods to remove cholesterol,Cholesterol lowering foods,foods that can cleanse arteries,Foods that clean arteries,   

वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in या नजदीकी डीटीओ कार्यालय में जाकर मुफ्त में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ जरूरी कार्य करने होंगे। वेबसाइट पर जाकर यह काम वाहन मालिक स्वयं कर सकते हैं।




ऑनलाइन अपडेट के चरण



  • सबसे पहले विभाग की वेबसाइट पर जाएं
  • अपडेट योर मोबाइल नंबर विकल्प चुनें।
  • आरसी के लिए वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सारथी क्यूआर कोड स्कैन करें।
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और रजिस्ट्रेशन डेट डालें।
  • शो डिटेल्स पर क्लिक कर मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • ओटीपी मिलने के बाद आपका नंबर अपडेट हो जाएगा।


like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143704

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com