300 फिल्में करने वालीं Madhavi की बेटी है बेहद खूबसूरत, ब्यूटी मामले में कई बॉलीवुड के स्टार किड्स फेल

deltin33 2025-11-11 19:39:16 views 1077
  

अभिनेत्री माधवी की बेटी कौन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 के दशक की लोकप्रिय अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें वेटरन एक्ट्रेस माधवी (Madhavi) का नाम जरूर शामिल होगा। 300 से अधिक मूवीज में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वालीं माधवी ने अचानक से सिनेमा जगत से सारे कनेक्शन तोड़ लिया। उनके गायब होने के पीछे कई सारे कयास लगाए जाते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, मौजूदा समय में वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने और परिवार की लेटेस्ट फोटोज को शेयर करती हैं। जिनमें माधवी के पति राल्फ शर्मा और तीन बेटियां भी शामिल रहती हैं। इस बीच हम आपको माधवी की बड़ी बेटी (Madhavi Daughter) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खूबसूरती के मामले में अच्छी-अच्छी बॉलीवुड हसीनाओं पर भारी पड़ती हैं, आइए जानते हैं कि वह कौन हैं?
एक्ट्रेस माधवी की खूबसूरत बेटी कौन?

साल 1996 में अभिनेत्री माधवी ने राल्फ शर्मा संग शादी रचाई। वेडिंग के कुछ सालों बाद उनके घर में एक नन्ही परी का आगमन हुआ, जिसका नाम एवलिन दिव्या (Evelyn Divya) रखा। एवलिन लेडी सुपरस्टार माधवी की बड़ी बेटी हैं, इनके बाद दो और बेटियों का नंबर आता है।

  

यह भी पढ़ें- काला जादू ने बर्बाद कर दिया था Jeetendra की इस एक्ट्रेस का करियर, मौत के डर से छोड़ दिया था देश

गौर किया एवलिन दिव्या की तरफ तो खूबसूरती के मामले में वह बी टाउन के कई स्टार किड्स पर भारी पड़ती हैं। सुहाना खान और अनन्या पांडे की खूबसूरती एक्ट्रेस माधवी की लाडली एवलिन दिव्या के आगे फीकी नजर आती है।

  

इन तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगा जा सकता है कि एवलिन असल जिंदगी में किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती हैं। इतना ही नहीं हॉटनेस के मामले में भी एवलिन किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं।  

  

मिली जानकारी के मुताबिक 21 साल की एवलिन दिव्या फिलहाल कॉलेज में हैं और पढ़ाई कर रही हैं। आने वाले समय में क्या वह अपनी मां की तरह एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाएंगी या नहीं, ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा।
कहां रहती हैं माधवी?

दरअसल सिनेमा जगत से दूर होने के बाद माधवी अपने पति राफ्ल शर्मा संग हमेशा के लिए अमेरिका के न्यू जर्सी में शिफ्ट हो गईं। अभिनेत्री अपने हसबैंड और तीनों बेटियों के साथ इस जगह रहती हैं। बताया जाता है कि परिवार पर काला जादू के शक के चलते माधवी ने बॉलीवुड और इंडिया को छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- लीड एक्टर्स से भी बड़ा स्टार था 80s का ये चाइल्ड आर्टिस्ट, एक्टिंग छोड़ अब करता है ये काम
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com