जिले के 30,690 लोगों के पीएम सम्मान निधि पर खतरा।
जागरण संवाददाता, बहराइच। जिले में 15,345 दंपत्ती प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। जांच में खुलासा होने पर सभी के खाते में अगली किस्त जाने से रोक लगा दी गई है। इसकी जांच पूरी करने के बाद शासनादेश का इंतजार किया जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लिए 4.80 लाख से अधिक किसानों का पंजीकरण है। सभी को चार महीने पर दो-दो हजार रुपये एक वर्ष में तीन बार मिल रहा है।
इस योजना के तहत कमजोर व कम खेती वाले किसानों को प्रोत्साहित करना है, लेकिन इस योजना का लाभ पति व पत्नी दोनों उठा रहे हैं। इसकी विभाग द्वारा जांच करवाई गई।4th grade answer key 2025 rajasthangovt, 4th grade paper, Rajasthan 4th Grade 2025 Answer Key, RSMSSB Rajasthan 4th Grade Answer Key, 4th Grade Answer Key 2025, 4th grade paper answer key, 4th grade answer key 2025 rajasthan, 4th grade answer key 2025 pdf, rssb,rajasthan,gov,in, RSSB, RSSB 4th Grade
जिसमें जिले के 15,345 दंपती इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जबकि दोनों में से एक ही इसका लाभ मिलना चाहिए। ऐसे में 30,690 लोगों के किसान सम्मान निधि योजना पर संकट आ गया है।
शासन द्वारा मांगी गई रिपोर्ट को उप कृषि निदेशक ने भेज दी है। मालूम हो कि एक अगस्त को ही किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि भेजी गई है। उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने बताया कि इस पर शासन की ओर से रोक लगाई गई है।
इनमें सिर्फ एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा। दिशा निर्देश आते ही इस पर काम होगा। सर्वे कार्य पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर बनाए जाएंगे 10 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, इन जगहों को किया गया चिह्नित
 |