स्कूल से नाकामी छिपाने पांच छात्रों की टीसी काटी. Concept Photo
संवाद सहयोगी, जागरण मंगलौर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहल्ला किला मंगलौर में एक बाहरी युवक के कक्षा में घुसकर डांस की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद से हड़कंप मच गया।
इस पूरे मामले में स्कूल ने लीपापोती करते हुए पांच छात्रों को स्कूल से निष्कासित करते हुए उनकी टीसी काट दी। मामला संज्ञान में आने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही छात्रों के निष्कासन को भी समाप्त करने की बात कही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दो दिन से इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में एक युवक कक्षा कक्ष के अंदर जाकर डांस कर रहा है। इस वीडियाे को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। यह वीडियो मंगलोर के मोहल्ला किला स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।Jio 9th Anniversary offer,Reliance Jio recharge plan,Jio ₹899 plan benefits,Unlimited 5G data Jio,Free JioTV subscription,Free Jio Hotstar subscription,Zomato GOLD subscription,NetMeds First membership,EasyMyTrip discount offer,Reliance Digital discount
इसमें फिल्मी गानों पर फुहड़ तरीके से डांस की रील बनाकर प्रसारित की गई है। इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल ने इस मामले में पांच बच्चों को चिह्नित करते हुए उनको निष्कासित कर दिया है। साथ ही उनकी टीसी भी काट दी है।
वहीं इस घटना के बाद से अभिभावकों में भी जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि स्कूल की नाकामी हैं कि बाहर का युवक कक्षा में घुस गया है। उसको रोकना चाहिए था।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस मामले में हेड मास्टर को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही बच्चों का निष्कासन भी समाप्त कराया जाएगा।
 |