पुलिस के चालान पर भड़के ऑटो चालक
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के जीरोमाइल गोलंबर पर रविवार की दोपहर सड़क के बीचों बीच ऑटो खड़ा करने पर पुलिस के चालान काटने पर चालक भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा के दौरान सड़क से हटाने पर पुलिस से भिड़ गए। नोंकझोंक की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसकी सूचना अहियापुर थाना को मिली। जहां से पहुंची पुलिस ने लोगों के आक्रोश पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सभी सड़क जाम कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताने लगे। इस बीच पुलिस का हाथ पकड़े जाने पर पुलिस को एक चालक पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने चालक को सड़क हटाकर यातायात चालू करवाया।
जीरोमाइल गोलंबर पर हंगामा
बताया जा रहा कि मीनापुर घोषौत की पिंकु देवी अखाड़ाघाट रोड के एक निजी अस्पताल से इलाज करवाकर गांव लौट रही थी। इसी दौरान ऑटो चालक जीरोमाइल गोलंबर पर ऑटो रोककर अन्य पैसेंजर बिठाने लगा।shweta tiwari photos, shweta tiwari age, shweta tiwari hot look, shweta tiwari instagram, shweta tiwari bralette hot look, tv news, shweta tiwari, shweta tiwari daughter, shweta tiwari husband, shweta tiwari photoshoot, श्वेता तिवारी फोटोज
इसको देख पुलिस ऑटो चालक को ऑटो बढ़ाने को कहा। ऑटो चालक ने जब ऑटो नहीं बढ़ाया तो पुलिस फाइन के लिए चालान मशीन निकाला। इसी बात को लेकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
इस दौरान पुलिस ने पीड़ित मरीज को ऑटो से उतारकर दूसरे ऑटो के सहारे अस्पताल पहुंचाया। ऑटो को जब्त कर ली। चालक से पूछताछ कर रही है।
 |