search

राजभवन में नौकरी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख रुपए की ठगी, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज_deltin51

cy520520 2025-9-28 20:36:33 views 1247
  सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख की ठगी। प्रतीकात्मक तस्वरी





जागरण संवाददाता, रांची। डोरंडा थाना में विशाल कुमार ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस किया है। राजभवन सचिवालय में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख रुपये की ठगी किए जाने का आरोप लगाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

विशाल कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात शंभू चौधरी, परवेज खान और आशीष निशांत से हुई थी। इन तीनों ने मिलकर उन्हें राजभवन सचिवालय में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और साढ़े सात लाख की भारी रकम ऐंठ ली।



विशाल कुमार का आरोप है कि यह पैसा देने के दो साल बाद भी न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही पैसा वापस किया गया। उल्टा, जब उन्होंने पैसे की मांग की तो धमकी, गाली गलौज और टालमटोल का सामना करना पड़ा।

विशाल ने आगे बताया कि ठगी यहीं तक सीमित नहीं रही। आरोपित परवेज खान के कहने पर उन्होंने अपनी सोने की चेन आइआइएफएल शहीद चौक में गिरवी रखी, जिसके माध्यम से 33 हजार का लोन लिया गया। यह लोन परवेज खान के आधार कार्ड से पास हुआ, क्योंकि उसके पास स्थानीय (लोकल) आधार कार्ड था।

India vs Pakistan Asia Cup Final, Asia Cup final, India vs Pakistan cricket, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Kuldeep Yadav, Dubai weather Asia Cup, ACC rules Asia Cup, Ind vs Pak Final washed out, if match washed out then, india vs pakistan final live, ind vs pak asia cup final, asia cup t20, भारत बनाम पाकिसान, भारत और पाकिस्तान एशिया कप, एशिया कप फाइनल, भारतीय टीम, पाकिस्तान टीम   

शिकायत में विशाल ने आरोप लगाया है कि इस ठगी गिरोह का सरगना शंभू चौधरी है, जो पहले किसी सरकारी विभाग में कार्यरत थे और अब दुमका सचिवालय से सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं। वे रातू रोड, गैलेक्सी माल के समीप अपने निजी मकान में रहते हैं, जहां उनके नाम पर दुकानें भी किराये पर दी गई है।

उनका दावा है कि शंभू चौधरी के माध्यम से ही परवेज और आशीष जैसे लोग भोले भाले लोगों को नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठते हैं। इतना ही नहीं, शंभू चौधरी ने पीड़ित के दो अन्य परिचितों से भी तीन लाख रुपये लिए थे, जिन्हें दबाव बनाने पर वापस कर दिया गया, लेकिन विशाल का पैसा अब तक नहीं लौटाया गया है।



यह भी पढ़ें- आदिवासी इलाके में बिना मुआवजा दिए ही बन गया NH-33, हाईकोर्ट ने उपायुक्त को दिया जांच का आदेश

यह भी पढ़ें- सैलानियों के सपनों पर पानी,नहीं खुला पलामू टाइगर रिजर्व



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139721

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com